भोपाल। लोकसभा-विधानसभा में सदन के संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जनवरी में भोपाल में आयोजित की जानी है. इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों को लेकर एक समिति का गठन किया है. इसकी जानकारी प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने दी है.
सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष जाएंगे भोपाल
शर्मा का कहना है कि कि सत्र को सुचारू रूप से चलाने और डेकोरम मेंटेन करने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सात सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित इस कमेटी के अध्यक्ष हैं, शर्मा के अनुसार सत्र के दौरान शांति व्यवस्था और सरकार का कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे, इसको लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी.
लव जिहाद कानून मध्यप्रदेश में ज्यादा कठोर होगा
मध्यप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनाए जा रहे कानून पर शर्मा का कहना है कि प्रदेश का कानून सबसे ज्यादा कठोर होगा. हाल ही में उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस कानून की बारीकियों पर चर्चा की है. जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी दी है. किसी भी बहन-बेटी पर अत्याचार न हो, ऐसे अत्याचार में शामिल होने वाली संस्था-व्यक्ति को कोई भी सरकारी लाभ मिलता है या सरकारी अनुदान मिलता है तो उस पर तुरंत बैन लगाया जाएगा.
विधानसभा सत्र बढ़ाने को लेकर सर्वदलीय बैठक में होगी चर्चा
वहीं दिसंबर के आखिरी सप्ताह में होने जा रहे विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग पर शर्मा का कहना है कि यह सर्वदलीय बैठक में तय होगा और सभी दलों के नेताओं से इस पर चर्चा की जाएगी. प्रोटेम स्पीकर हाल ही में यूपी के अलग-अलग स्थानों का भ्रमण करने के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मध्यप्रदेश लौटे हैं.