ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में 7 लोगों की मौत

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद शहर में मरने वालों की संख्या 175 हो गई है.

The highest death due to corona on Friday in the city
शहर में शुक्रवार को कोरोना से सबसे ज्यादा मौत
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:15 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं राजधानी भोपाल में भी संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हर गली-मोहल्ले तक कोरोना फैल चुका है. बता दें जुलाई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं भोपाल में एक ही दिन में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

शहर में कोरोना ने जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया था. कोरोना को देखते हुए मार्च से लॉकडाउन लगा दिया गया था. ताकि संक्रमण न फैल सके, बावजूद इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं जुलाई में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.

शहर में संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है जिसका नतीजा यह है कि लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए शहर में फिर से 10 दिनों का लॉकडाउन जारी किया है.

हालांकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन जिस तेजी से संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में लॉकडाउन को और कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है.

बता दें शुक्रवार को शहर में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें से 2 मरीजों की मौत शुक्रवार को ही हुई है. वहीं 5 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हो चुकी है लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को आई है, जिसमें यह सभी मृत हो चुके 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिसके बाद इन लोगों की संख्या को शुक्रवार को मृत हुए लोगों के साथ ही गिना गया है. वहीं शहर में एक ही दिन में सबसे ज्यादा मौतों की पुष्टि शुक्रवार को हुई है, जिसके बाद शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 175 हो गई है.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं राजधानी भोपाल में भी संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हर गली-मोहल्ले तक कोरोना फैल चुका है. बता दें जुलाई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं भोपाल में एक ही दिन में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

शहर में कोरोना ने जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया था. कोरोना को देखते हुए मार्च से लॉकडाउन लगा दिया गया था. ताकि संक्रमण न फैल सके, बावजूद इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं जुलाई में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.

शहर में संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है जिसका नतीजा यह है कि लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए शहर में फिर से 10 दिनों का लॉकडाउन जारी किया है.

हालांकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन जिस तेजी से संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में लॉकडाउन को और कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है.

बता दें शुक्रवार को शहर में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें से 2 मरीजों की मौत शुक्रवार को ही हुई है. वहीं 5 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हो चुकी है लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को आई है, जिसमें यह सभी मृत हो चुके 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिसके बाद इन लोगों की संख्या को शुक्रवार को मृत हुए लोगों के साथ ही गिना गया है. वहीं शहर में एक ही दिन में सबसे ज्यादा मौतों की पुष्टि शुक्रवार को हुई है, जिसके बाद शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 175 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.