भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों डीजीपी के पद को लेकर खासी तनातनी चल रही है. इस बीच सीनियर आईपीएस अफसर और स्पेशल डीजी पुलिस सुधार मैथिलीशरण गुप्त का सोशल मीडिया पर दर्द छलका है. मैथिलीशरण गुप्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'पुलिस सुधार के लिए पत्रकारों और आम लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने ये भी लिखा कि ये प्रस्ताव वो खुद सरकार को नहीं दे सकते, क्योंकि इस प्रस्ताव के बाद सरकार को लगेगा कि उन्हें मध्य प्रदेश की कमान चाहिए'.
सीनियर आईपीएस अफसर मैथिलीशरण गुप्त ने आगे लिखा है कि, राज्य में बेहतर पुलिसिंग के लिए जो लोग पुलिस की मदद करेंगे, उन्हें इनाम या रुपए भी दिए जाने चाहिए. उन्होंने ये भी लिखा है कि वो खुद को पीड़ित या उत्तेजित पार्टी के रूप में प्रोजेक्ट नहीं करना चाहते.
बता दें कि, इन दिनों मध्यप्रदेश में डीजीपी के पद को लेकर खासी गहमागहमी चल रही है. इससे पहले मध्य प्रदेश के डीजीपी पद के लिए पैनल में मैथिलीशरण गुप्त का नाम भी शामिल होने की बातें सामने आई थी. लिहाजा गुप्ता की सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को डीजीपी के पद से ही जोड़कर देखा जा रहा है.