भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हितेष वाजपेयी ने सवाल खड़ा किया है. वाजपेयी ने कहा कि प्रदेश में आईएएस मुक्त चिकित्सा प्रबंधन होना चाहिए, तभी व्यवस्थाओं में सुधार हो सकता है. बताया जा रहा है कि डॉ.वाजपेयी खुद कोरोना संक्रमित हैं और इन दिनों हमीदिया अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.
- https://twitter.com/drhiteshbajpai/status/1395984964189966343
उमरिया: युवा उत्साह से लगवा रहे कोरोना वैक्सीन
डॉ. हितेष वाजपेयी ने एक ट्वीट में कहा कि अब समय आ गया है कि हम चिकित्सा महाविद्यालय को सैनिक परिसर की तरह ट्रीट करें. चिकित्सा-कैंटीन, चिकित्सक-क्लब, आईएस मुक्त-परिसर-प्रबंधन, परिसर-पर्यावास, स्वस्थ-मन-तन व 'सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा युक्त जीवन' उन्हें दें, जिसके फलस्वरूप ये चिकित्सा समुदाय सभी विपत्तियों से निपट लेंगे.