भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा पिछले साल सीनियर टीबी लेबोरेटरी सुपरवाइजर (एसटीएलएस) और लेबोरेटरी टेक्नीशियन (एलटी) के 590 पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला, लेकिन रिजल्ट आने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है. नियुक्ति नहीं होने पर चयनित अभ्यार्थियों ने सरकार और विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने शहर के रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. अभ्यर्थियों ने शासन से जल्द नियुक्ति देने की मांग की है.
उम्मीदवारों ने बताया कि एसटीएलएस के 213 और एलटी के 377 पदों पर संविदा नियुक्ति होनी है. इसके लिए 2 नवंबर 2019 को परीक्षा हुई और 27 नवंबर को रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया. च्वाॅइस फिलिंग की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है, लेकिन नियुक्ति अभी अटकी है. इसको लेकर अभ्यार्थी कई बार स्वास्थ्य मंत्री से लेकर दूसरे मंत्रियों को आवेदन दे चुके हैं. सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. लेकिन समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है. जिससे वो मानसिक रूप से परेशान होते जा रहे हैं.