ETV Bharat / state

बीजेपी के 'महाराज' का शाही स्वागत - मध्यप्रदेश में सियासी घमासान

Scindia
सिंधिया
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 11:34 PM IST

22:12 March 12

डिनर के लिए शिवराज के घर पहुंचे सिंधिया

20:26 March 12

बीजेपी कार्यालय में अपने संबोधन में सिंधिया ने कहा, "आज मेरे लिए बहुत भावुक दिन है"

बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सिंधिया

क्या-क्या बोले सिंधिया- 

  • सिंधिया ने की शिवराज की तारीफ, कहा- 13 साल प्रदेश के विकास के लिए निरंतर काम करने वाले हैं पूर्व सीएम शिवराज
  • सिंधिया बोले, जिस पार्टी को 20 साल सींचा, उसे छोड़कर अपने आपको आपके हवाले कर दिया.
  • सिंधिया ने कहा, हमारे लिए पद महत्त्वपूर्ण नहीं होता.
  • जिस अंदाज में शिवराज जी शायरी की, शायद ही में मुकाबला कर सकूं. हां मुकाबला हुआ था, दिसम्बर 2018 में
  • शिवराज सिंह की तारीफ में बोले कि देश मे एक कोई बिरला ही मुख्यमंत्री या समर्पण कार्यकर्ता होगा शिवराज जैसा
  • अब हमें 1 और 1 , 2 नहीं बल्कि 1 और 1, 11 होना है.
  • कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, उन्होंने सिंधिया परिवार को ललकारा है और सिंधिया परिवार चुप नहीं रहता.

20:26 March 12

बीजेपी कार्यालय में अपने संबोधन में शिवराज ने सिंधिया को कहा विभीषण

  • शिवराज बोले- कमलनाथ की लंका जलाने के लिए विभीषण की जरूरत होती है.

19:07 March 12

सिंधिया के खिलाफ बदले की भावना से की जा रही EOW की प्रक्रिया- पंकज चतुर्वेदी

पंकज चतुर्वेदी का बयान- 

  • सिंधिया जी के खिलाफ बदले की भावना से जो EOW  की प्रक्रिया की जा रही है. उससे कुछ होने वाला नहीं है.
  • इस प्रकरण विशेष में एक बार सबूतों के अभाव में खात्मा लग चुका है. फिर भी बदले की आग में यह सब किया जा रहा है.
  • हमें कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है, जहां से न्याय मिलेगा और बदले लेने वाली कमलनाथ जी की सरकार को करारा जवाब.

19:07 March 12

बीजेपी कार्यालय में सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया भी मंच पर मौजूद

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज, विक्रम वर्मा, गोपाल भार्गव, वीडी शर्मा, नरोतम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और प्रवक्ता जफर आलम मंच पर मौजूद.

18:51 March 12

देखिए सिंधिया का भगवा स्वागत

देखिए सिंधिया का भगवा स्वागत

18:30 March 12

बीजेपी कार्यालय पहुंचे सिंधिया

18:30 March 12

कोंग्रेस सरकार में कोंग्रेसियों को लिया गया हिरासत में

  • रोशनपुरा चौराहे पर हिरासत में लिया.
  • सिंधिया के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी.
  • सिंधिया के आने से पहले ही दिखाए काले झंडे.

17:32 March 12

सिंधिया को लेकर बोले राहुल गांधी, कहा- सिंधिया ने विचारधारा जेब में रख ली

  • राहुल ने कहा- बीजेपी में नहीं मिलेगा सम्मान

16:55 March 12

सिंधिया पहुंचे भोपाल एयरपोर्ट

16:30 March 12

सिंधिया को लेने राजाभोज एयरपोर्ट पहुंची बुआ यशोधरा राजे सिंधिया

  • पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सरताज सिंह भी राजाभोज एयरपोर्ट पहुंची.

16:11 March 12

'महाराज' का इंतजार, कार्यकर्ता बेकरार

Union Minister Narendra Singh Tomar is coming to Bhopal with Scindia
सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आ रहे हैं भोपाल
  • थोड़ी देर में भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे सिंधिया
  • सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी आ रहे हैं भोपाल.

22:12 March 12

डिनर के लिए शिवराज के घर पहुंचे सिंधिया

20:26 March 12

बीजेपी कार्यालय में अपने संबोधन में सिंधिया ने कहा, "आज मेरे लिए बहुत भावुक दिन है"

बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सिंधिया

क्या-क्या बोले सिंधिया- 

  • सिंधिया ने की शिवराज की तारीफ, कहा- 13 साल प्रदेश के विकास के लिए निरंतर काम करने वाले हैं पूर्व सीएम शिवराज
  • सिंधिया बोले, जिस पार्टी को 20 साल सींचा, उसे छोड़कर अपने आपको आपके हवाले कर दिया.
  • सिंधिया ने कहा, हमारे लिए पद महत्त्वपूर्ण नहीं होता.
  • जिस अंदाज में शिवराज जी शायरी की, शायद ही में मुकाबला कर सकूं. हां मुकाबला हुआ था, दिसम्बर 2018 में
  • शिवराज सिंह की तारीफ में बोले कि देश मे एक कोई बिरला ही मुख्यमंत्री या समर्पण कार्यकर्ता होगा शिवराज जैसा
  • अब हमें 1 और 1 , 2 नहीं बल्कि 1 और 1, 11 होना है.
  • कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, उन्होंने सिंधिया परिवार को ललकारा है और सिंधिया परिवार चुप नहीं रहता.

20:26 March 12

बीजेपी कार्यालय में अपने संबोधन में शिवराज ने सिंधिया को कहा विभीषण

  • शिवराज बोले- कमलनाथ की लंका जलाने के लिए विभीषण की जरूरत होती है.

19:07 March 12

सिंधिया के खिलाफ बदले की भावना से की जा रही EOW की प्रक्रिया- पंकज चतुर्वेदी

पंकज चतुर्वेदी का बयान- 

  • सिंधिया जी के खिलाफ बदले की भावना से जो EOW  की प्रक्रिया की जा रही है. उससे कुछ होने वाला नहीं है.
  • इस प्रकरण विशेष में एक बार सबूतों के अभाव में खात्मा लग चुका है. फिर भी बदले की आग में यह सब किया जा रहा है.
  • हमें कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है, जहां से न्याय मिलेगा और बदले लेने वाली कमलनाथ जी की सरकार को करारा जवाब.

19:07 March 12

बीजेपी कार्यालय में सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया भी मंच पर मौजूद

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज, विक्रम वर्मा, गोपाल भार्गव, वीडी शर्मा, नरोतम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और प्रवक्ता जफर आलम मंच पर मौजूद.

18:51 March 12

देखिए सिंधिया का भगवा स्वागत

देखिए सिंधिया का भगवा स्वागत

18:30 March 12

बीजेपी कार्यालय पहुंचे सिंधिया

18:30 March 12

कोंग्रेस सरकार में कोंग्रेसियों को लिया गया हिरासत में

  • रोशनपुरा चौराहे पर हिरासत में लिया.
  • सिंधिया के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी.
  • सिंधिया के आने से पहले ही दिखाए काले झंडे.

17:32 March 12

सिंधिया को लेकर बोले राहुल गांधी, कहा- सिंधिया ने विचारधारा जेब में रख ली

  • राहुल ने कहा- बीजेपी में नहीं मिलेगा सम्मान

16:55 March 12

सिंधिया पहुंचे भोपाल एयरपोर्ट

16:30 March 12

सिंधिया को लेने राजाभोज एयरपोर्ट पहुंची बुआ यशोधरा राजे सिंधिया

  • पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सरताज सिंह भी राजाभोज एयरपोर्ट पहुंची.

16:11 March 12

'महाराज' का इंतजार, कार्यकर्ता बेकरार

Union Minister Narendra Singh Tomar is coming to Bhopal with Scindia
सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आ रहे हैं भोपाल
  • थोड़ी देर में भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे सिंधिया
  • सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी आ रहे हैं भोपाल.
Last Updated : Mar 12, 2020, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.