ETV Bharat / state

भोपाल की तंग गलियों में दिखी 'द लास्ट शो' की झलक, खरीददारी करते नजर आए अनुपम खेर और पल्लवी जोशी - द लास्ट शो

भोपाल शहर की आर्थिक गतिविधियां पहले की तरह हो गई है. तो वहीं अनलॉक के बाद अब फिल्मों की शूटिंग भी प्रारंभ हो गई है. पर्यटन विभाग की गाइडलाइन के बाद भोपाल एवं प्रदेश के अन्य जिलों में फिल्म और सीरियल की शूटिंग का सिलसिला धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में "द लास्ट शो" फिल्म की शूटिंग चल रही है.

Anupam Kher and Pallavi Joshi
अनुपम खेर और पल्लवी जोशी
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 6:56 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण का असर भले ही भोपाल में अभी भी बरकरार हो, लेकिन लोगों का जीवन एक बार फिर धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. भोपाल शहर की आर्थिक गतिविधियां पहले की तरह हो गई है. तो वहीं अनलॉक के बाद अब फिल्मों की शूटिंग भी प्रारंभ हो गई है. पर्यटन विभाग की गाइडलाइन के बाद भोपाल एवं प्रदेश के अन्य जिलों में फिल्म और सीरियल की शूटिंग का सिलसिला धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में "द लास्ट शो" फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस दौरान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर. सतीश कौशिक, अभिनेत्री पल्लवी जोशी पिछले 14 दिनों से राजधानी के अलग-अलग लोकेशन पर फिल्म को शूट कर रहे हैं.

भोपाल में दिखी 'द लास्ट शो' की झलक

भोपाली का किरदार निभा रहे हैं अनुपम

राजधानी की तंग गलियों में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी जब खरीदारी करते हुए दिखे, तो वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए आश्चर्यचकित हो गए, कि आखिर इतने बड़े अभिनेता एक मामूली सी दुकान पर क्या कर रहे हैं. लेकिन जब पीछे से शार्ट ओके की आवाज आई तब लोगों को समझ में आया कि दरअसल यह फिल्म की शूटिंग चल रही है. अभिनेता अनुपम खेर इस दौरान एक भोपाली का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं अभिनेत्री पल्लवी जोशी काला बुर्का पहने उनके साथ खरीददारी करने में व्यस्त थी.

भोपाल की कई जगहों पर फिल्म की शूटिंग

शहर के लखेरापूरा बाजार में द लास्ट शो फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर और पल्लवी जोशी और सतीश कौशिक एक दुकान पर दिखाई दे रहे हैं. जहां अनुपम खेर, बुर्खा पहने पल्लवी जोशी के लिए कुछ खरीदते दिखाई देते हैं. बाद में वे कैरी बैग लेते हैं और मुस्कुराते हुए पल्लवी जोशी से चलने का इशारा करते हैं. फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग भोपाल की कई ऐतिहासिक इमारतों में फिल्म आई जा रही है. इस दौरान शहर के गोहर महल, शौकत महल, परी बाजार, ताजुल मसाजिद, शांहजहानाबाद आदि क्षेत्रों में फिल्मांकन किया जा रहा है. इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग होशंगाबाद की नर्मदा घाट पर भी की जाएगी.

लंबे समय के बाद पर्दे पर नजर आ रही है अभिनेत्री पल्लवी जोशी

इस फिल्म की खास बात यह है कि मूवी में ज्यादातर कलाकार भोपाल के ही लिए गए हैं. इस फिल्म में एक कव्वाली का भी शूट किया गया है. जिसमें स्थानीय कलाकारों को ही मौका मिला है. फिल्म अभिनेत्री पल्लवी जोशी लंबे समय बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. हालांकि उनकी पहचान टीवी सीरियल्स से ही हुई है. लेकिन उन्होंने फिलहाल सीरियल और फिल्मों से दूरी बना रखी थी. लेकिन इस फिल्म के माध्यम से वे एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

शूटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

भोपाल में शूट हो रही इस फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों का भी हजारों की संख्या में जमावड़ा लग रहा है. हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय किए गए नियमों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. फिल्म के दौरान मौजूद सभी स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना बेहद जरूरी किया गया है. फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री के द्वारा किया जा रहा है. जो स्वयं लंबे समय तक भोपाल में रहे हैं और भोपाल के ज्यादातर ऐतिहासिक इमारतों से बखूबी वाकिफ भी हैं.

भोपाल। कोरोना संक्रमण का असर भले ही भोपाल में अभी भी बरकरार हो, लेकिन लोगों का जीवन एक बार फिर धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. भोपाल शहर की आर्थिक गतिविधियां पहले की तरह हो गई है. तो वहीं अनलॉक के बाद अब फिल्मों की शूटिंग भी प्रारंभ हो गई है. पर्यटन विभाग की गाइडलाइन के बाद भोपाल एवं प्रदेश के अन्य जिलों में फिल्म और सीरियल की शूटिंग का सिलसिला धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में "द लास्ट शो" फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस दौरान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर. सतीश कौशिक, अभिनेत्री पल्लवी जोशी पिछले 14 दिनों से राजधानी के अलग-अलग लोकेशन पर फिल्म को शूट कर रहे हैं.

भोपाल में दिखी 'द लास्ट शो' की झलक

भोपाली का किरदार निभा रहे हैं अनुपम

राजधानी की तंग गलियों में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी जब खरीदारी करते हुए दिखे, तो वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए आश्चर्यचकित हो गए, कि आखिर इतने बड़े अभिनेता एक मामूली सी दुकान पर क्या कर रहे हैं. लेकिन जब पीछे से शार्ट ओके की आवाज आई तब लोगों को समझ में आया कि दरअसल यह फिल्म की शूटिंग चल रही है. अभिनेता अनुपम खेर इस दौरान एक भोपाली का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं अभिनेत्री पल्लवी जोशी काला बुर्का पहने उनके साथ खरीददारी करने में व्यस्त थी.

भोपाल की कई जगहों पर फिल्म की शूटिंग

शहर के लखेरापूरा बाजार में द लास्ट शो फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर और पल्लवी जोशी और सतीश कौशिक एक दुकान पर दिखाई दे रहे हैं. जहां अनुपम खेर, बुर्खा पहने पल्लवी जोशी के लिए कुछ खरीदते दिखाई देते हैं. बाद में वे कैरी बैग लेते हैं और मुस्कुराते हुए पल्लवी जोशी से चलने का इशारा करते हैं. फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग भोपाल की कई ऐतिहासिक इमारतों में फिल्म आई जा रही है. इस दौरान शहर के गोहर महल, शौकत महल, परी बाजार, ताजुल मसाजिद, शांहजहानाबाद आदि क्षेत्रों में फिल्मांकन किया जा रहा है. इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग होशंगाबाद की नर्मदा घाट पर भी की जाएगी.

लंबे समय के बाद पर्दे पर नजर आ रही है अभिनेत्री पल्लवी जोशी

इस फिल्म की खास बात यह है कि मूवी में ज्यादातर कलाकार भोपाल के ही लिए गए हैं. इस फिल्म में एक कव्वाली का भी शूट किया गया है. जिसमें स्थानीय कलाकारों को ही मौका मिला है. फिल्म अभिनेत्री पल्लवी जोशी लंबे समय बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. हालांकि उनकी पहचान टीवी सीरियल्स से ही हुई है. लेकिन उन्होंने फिलहाल सीरियल और फिल्मों से दूरी बना रखी थी. लेकिन इस फिल्म के माध्यम से वे एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

शूटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

भोपाल में शूट हो रही इस फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों का भी हजारों की संख्या में जमावड़ा लग रहा है. हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय किए गए नियमों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. फिल्म के दौरान मौजूद सभी स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना बेहद जरूरी किया गया है. फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री के द्वारा किया जा रहा है. जो स्वयं लंबे समय तक भोपाल में रहे हैं और भोपाल के ज्यादातर ऐतिहासिक इमारतों से बखूबी वाकिफ भी हैं.

Last Updated : Oct 11, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.