भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेमडेसिवीर के 800 इंजेक्शन चोरी हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Live Update: रिटायर्ड अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा का कोरोना से निधन - mp corona update
15:35 April 17
भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 800 रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी, जांच में जुटी पुलिस
13:33 April 17
रिटायर्ड अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा का कोरोना से निधन
दमोह। रिटायर्ड अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा का कोरोना से निधन, उपचार के लिए दमोह अस्पताल में ही थे एडमिट, करीब 4 महीने पहले हुए थे रिटायर्ड.
13:06 April 17
भोपाल में एडवांस में की जा रही कब्र की खुदाई
झदा कब्रिस्तान में एडवांस खोदी जा रही है कब्र, बुल्डोजर की मदद से की जा रही है कब्र की खुदाई. 35 डम्फर मिट्टी भी डाली गई है, बढ़ते मौत के आकड़ों के चलते खोदकर तैयार की जा रही है कब्र.
11:55 April 17
जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य का कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार
जबलपुर। जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य का कोविड गाइडलाइन के तहत किया गया अंतिम संस्कार, पीपीई किट पहनकर किया गया अंतिम संस्कार, अंतिम संस्कार के दौरान कुछ ही सन्त रहे मौजूद, कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के कारण शुक्रवार को जगतगुरु का हुआ था देवलोकगमन, हाल ही में हरिद्वार से कथावाचन कर वापस लौटे थे जबलपुर, इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती थे जगतगुरु श्यामादेवाचार्य.
08:58 April 17
इंदौर में 10 हजार के पार एक्टिव मरीज, 1656 नये संक्रमित
इंदौर में शुक्रवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 1656 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, यह लगातार चौथा दिन है, जब मरीजों की संख्या एक दिन में 1600 के पार पहुंचा है. हालांकि, इस संख्या में अब स्टेबिलिटी दिख रही है, फिलहाल जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 87625 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को सात और कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1040 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 721 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं, अब तक कुल 75980 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 10605 है.
08:27 April 17
जबलपुर में सात मरीजों की मौत, 62 का अंतिम संस्कार
जबलपुर में कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित श्मशान घाट चौहानी पर 45 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि तिलवारा घाट पर 14 शवों का दाह संस्कार किया गया, वहीं एक शव को ग्रेव्यार्ड में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. 2 शवों को रानीताल कब्रिस्तान में दफनाया गया, यानि कुल मिलाकर 62 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, इनमें से ज्यादातर सस्पेक्टेड और पॉजिटिव थे. शुक्रवार को 575 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 2812 सैम्पल की जांच में 798 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अब कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार 744 हो गई है. पिछले चौबीस घण्टे में सात मरीजों की मौत हुई है. जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या अब 318 हो गई है. जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मरीज 5102 हैं.
08:23 April 17
ऑक्सीजन से भरा टैंकर सीहोर में पलटा
सीहोर के श्यामपुर में ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलट गया, ये टैंकर ऑक्सीजन लेकर भोपाल जा रहा था, दोराहा और श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है, घटना अल सुबह 5 बजे की है, दो क्रेन से टैंकर को सीधा किया जा रहा है, ताकि जल्द भोपाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके.
07:33 April 17
भोपाल में चार की मौत, 118 शवों का अंतिम संस्कार
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के चलते स्थिति भयावह होती जा रही है, रोजाना कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों पर लाइन बढ़ रही है, शुक्रवार को ही भोपाल में 118 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है, जिनमें से भदभदा विश्रामघाट पर 69 और सुभाष नगर में 40 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया, जबकि 9 शवों को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, वहीं शहर में 48 लोगों की सामान्य मौत हुई है. वहीं सरकारी आंकड़ों में भोपाल में शुक्रवार को सिर्फ चार मौतें ही दर्ज हैं.
06:39 April 17
शुक्रवार को 60 कोरोना मरीजों की मौत
भोपाल। प्रदेश में शुक्रवार को 11045 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,84,563 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 60 मरीजों की मौत हुई है, अब मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,425 हो गया है. वहीं शुक्रवार को ही 7496 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 3,20,955 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 59,183 मरीज एक्टिव हैं.
15:35 April 17
भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 800 रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेमडेसिवीर के 800 इंजेक्शन चोरी हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
13:33 April 17
रिटायर्ड अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा का कोरोना से निधन
दमोह। रिटायर्ड अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा का कोरोना से निधन, उपचार के लिए दमोह अस्पताल में ही थे एडमिट, करीब 4 महीने पहले हुए थे रिटायर्ड.
13:06 April 17
भोपाल में एडवांस में की जा रही कब्र की खुदाई
झदा कब्रिस्तान में एडवांस खोदी जा रही है कब्र, बुल्डोजर की मदद से की जा रही है कब्र की खुदाई. 35 डम्फर मिट्टी भी डाली गई है, बढ़ते मौत के आकड़ों के चलते खोदकर तैयार की जा रही है कब्र.
11:55 April 17
जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य का कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार
जबलपुर। जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य का कोविड गाइडलाइन के तहत किया गया अंतिम संस्कार, पीपीई किट पहनकर किया गया अंतिम संस्कार, अंतिम संस्कार के दौरान कुछ ही सन्त रहे मौजूद, कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के कारण शुक्रवार को जगतगुरु का हुआ था देवलोकगमन, हाल ही में हरिद्वार से कथावाचन कर वापस लौटे थे जबलपुर, इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती थे जगतगुरु श्यामादेवाचार्य.
08:58 April 17
इंदौर में 10 हजार के पार एक्टिव मरीज, 1656 नये संक्रमित
इंदौर में शुक्रवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 1656 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, यह लगातार चौथा दिन है, जब मरीजों की संख्या एक दिन में 1600 के पार पहुंचा है. हालांकि, इस संख्या में अब स्टेबिलिटी दिख रही है, फिलहाल जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 87625 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को सात और कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1040 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 721 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं, अब तक कुल 75980 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 10605 है.
08:27 April 17
जबलपुर में सात मरीजों की मौत, 62 का अंतिम संस्कार
जबलपुर में कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित श्मशान घाट चौहानी पर 45 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि तिलवारा घाट पर 14 शवों का दाह संस्कार किया गया, वहीं एक शव को ग्रेव्यार्ड में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. 2 शवों को रानीताल कब्रिस्तान में दफनाया गया, यानि कुल मिलाकर 62 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, इनमें से ज्यादातर सस्पेक्टेड और पॉजिटिव थे. शुक्रवार को 575 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 2812 सैम्पल की जांच में 798 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अब कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार 744 हो गई है. पिछले चौबीस घण्टे में सात मरीजों की मौत हुई है. जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या अब 318 हो गई है. जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मरीज 5102 हैं.
08:23 April 17
ऑक्सीजन से भरा टैंकर सीहोर में पलटा
सीहोर के श्यामपुर में ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलट गया, ये टैंकर ऑक्सीजन लेकर भोपाल जा रहा था, दोराहा और श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है, घटना अल सुबह 5 बजे की है, दो क्रेन से टैंकर को सीधा किया जा रहा है, ताकि जल्द भोपाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके.
07:33 April 17
भोपाल में चार की मौत, 118 शवों का अंतिम संस्कार
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के चलते स्थिति भयावह होती जा रही है, रोजाना कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों पर लाइन बढ़ रही है, शुक्रवार को ही भोपाल में 118 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है, जिनमें से भदभदा विश्रामघाट पर 69 और सुभाष नगर में 40 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया, जबकि 9 शवों को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, वहीं शहर में 48 लोगों की सामान्य मौत हुई है. वहीं सरकारी आंकड़ों में भोपाल में शुक्रवार को सिर्फ चार मौतें ही दर्ज हैं.
06:39 April 17
शुक्रवार को 60 कोरोना मरीजों की मौत
भोपाल। प्रदेश में शुक्रवार को 11045 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,84,563 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 60 मरीजों की मौत हुई है, अब मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,425 हो गया है. वहीं शुक्रवार को ही 7496 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 3,20,955 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 59,183 मरीज एक्टिव हैं.