भोपाल। कोरोना टीका के दूसरे डोज का टारगेट पूरा करने के लिए आज से एक बार फिर महावैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. दिसंबर तक इस अभियान को पूरा किया जाना निर्धारित है. ऐसे में 4 चरणों में होने वाले इस टीकाकरण महा अभियान का दूसरा चरण 17 नवंबर आज से शुरू हो गया है, इस दौरान मजदूरों के बीच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने उन्हें फूल देकर स्वागत किया और कहा कि सभी को टीका लगवाना जरूरी है. सरकार का सबसे ज्यादा फोकस सेकंड डोज पर है. यहां रोड किनारे बैठे मजदूरों से मंत्री ने आग्रह भी किया कि कैंप में पहुंचे और टीका लगवाएं और उन्हें टीके की अहमियत भी समझाये.
दिसंबर तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य
मध्यप्रदेश सेकंड डोज के मामले में लगातार पिछड़ रहा है, इस पर सरकार अब पूर्ण रूप से फोकस कर रही है. इसके लिए विशेष महा वैक्सीनशन अभियान चलाया जा रहा है. 4 चरणों में होने वाले इस अभियान के दूसरे चरण का महा वैक्सीनेशन अभियान आज 17 नवंबर को सुबह से शुरू हुआ. दिसंबर अंत तक प्रदेश के 18 साल से अधिक उम्र की 5.50 करोड़ जनता को कोविड टीके के दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारियों के साथ मैदान में है. टीका केंद्र पर भीड़ फिलहाल कम ही नजर आ रही है, अधिकतर लोग सेंटर पहुंचे ही नहीं, जबकि इक्का-दुक्का करके ही लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं.
मंत्री ने बताई टीकाकरण की अहमियत
उधर नेहरू नगर में मजदूरों के लिए विशेष कैंप लगाया गया है, जिसमें मजदूरों को टीका लगाया जा रहा है, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी भी टीकाकरण शिविर में पहुंचकर लोगों को जागरूक किये. सरकार का फोकस अब सिर्फ सेकंड दोज पर है और ज्यादा से ज्यादा डोज लगे, यही सरकार की मंशा है. हम दिसंबर के अंत तक टारगेट पूरा कर लेंगे. मंत्री ने यहां टीका लगवाने आए मजदूरों को फूल देकर स्वागत भी किया. रोड किनारे बैठे मजदूरों के पास भी स्वास्थ मंत्री पहुंचे और उन्हें टीके की अहमियत समझाई.
3 करोड़ डोज लगाना अब भी टेढ़ी खीर
मध्यप्रदेश में अभी तक 7 करोड़ 20 लाख लोगों को कोविड का टीका लग चुका है, जिसमें से 5 करोड़ लोगों को पहला और 2 करोड़ 60 लाख लोगों को दूसरा टीका लगा है. कुल 18 साल से अधिक उम्र की संख्या मध्यप्रदेश में लगभग 5.50 करोड़ है. ऐसे में दोनों डोज मिलाकर कुल 11 करोड़ दोज लगना है, लेकिन सेकंड डोज में पिछड़ रहे प्रदेश को अब दिसंबर तक ये टारगेट पूरा करना है. जिसमें बचे हुए 3 करोड़ लोगों को दूसरा डोज लगाना अभी भी टेढ़ी खीर है.
31 दिसंबर तक का शेड्यूल तैयार
स्वास्थ्य विभाग में कोविड टीके के लिए कमर कस ली है, इसके लिए दिसंबर अंत तक का पूरा शेड्यूल बनाया गया है. 10 नवंबर को आयोजित महा वैक्सीनेशन के बाद 17 नवंबर, 24 नवंबर और एक दिसंबर को महा वैक्सीनेशन होगा, जबकि मंगलवार और शुक्रवार को होने वाले रूटीन टीकाकरण के साथ भी वैक्सीनेशन किया जाएगा, इन दिनों की संख्या कुल 12 है, जबकि रविवार और अवकाश के 8 दिन भी वैक्सीनेशन होगा तो बचे हुए 24 दिनों में भी एक्सक्लूसिव कोविड-19 चलाया जाएगा.