भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बन गया है. 25 अगस्त को मध्य प्रदेश में 24 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई थी, तो अभियान के दूसरे दिन 26 अगस्त को विभाग ने 10 लाख का टारगेट रखा था. गुरुवार को शाम 7 बजे तक 16 लाख 19 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इससे पहले 21 जून को मध्य प्रदेश ने ही देश भर में 17 लाख से अधिक वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इंदौर के पिंक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे.
एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को लगाई वैक्सीन
प्रदेश मे एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का यह नया रिकॉर्ड बनाया है. केंद्र के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो अब तक मध्य प्रदेश में चार करोड़ 37 लाख से अधिक लोग वैक्सीन लगा चुके हैं. जिसमें 3 करोड़ 62 लाख लोग पहला डोज लगवा चुके हैं. जबकि 74 लाख से अधिक लोगों को दूसरा डोज लग चुका है.
MP:15 जिलों में सूखे के हालात, 72 फीसदी जलाशय खाली, प्रदेश में सामान्य से 4 फीसदी कम हुई बारिश
-
राज मोहल्ला चौराहा पर वाल्मीकि समाज ने किया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन।#cmvisit #indore @JansamparkMP pic.twitter.com/9AtBGKVqzd
— PRO JS Indore (@projsindore) August 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज मोहल्ला चौराहा पर वाल्मीकि समाज ने किया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन।#cmvisit #indore @JansamparkMP pic.twitter.com/9AtBGKVqzd
— PRO JS Indore (@projsindore) August 26, 2021राज मोहल्ला चौराहा पर वाल्मीकि समाज ने किया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन।#cmvisit #indore @JansamparkMP pic.twitter.com/9AtBGKVqzd
— PRO JS Indore (@projsindore) August 26, 2021राज मोहल्ला चौराहा पर वाल्मीकि समाज ने किया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन।#cmvisit #indore @JansamparkMP pic.twitter.com/9AtBGKVqzd
— PRO JS Indore (@projsindore) August 26, 2021
सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे इंदौर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महा वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन इंदौर पहुंचे. यहां गंगवाल बस स्टैंड स्थित क्लॉथ मार्केट के पास बने पिंक वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर सीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां पर उन्होंने टीका लगवाने आई महिलाओं से बात की. साथ ही मुख्यमंत्री ने महिलाओं को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी दिए. उन्होंने पिंक वैक्सीनेशन सेंटर की तारीफ भी की.
दूसरे डोज के प्रति लोगों का रुझान कम
24 अगस्त तक मध्य प्रदेश में 65 लाख लोगों को दूसरा डोज लग चुका था. ऐसे में सरकार का पूरा ध्यान 25 अगस्त को सेकंड डोज पर था. लेकिन पूरे मध्य प्रदेश में सेकंड डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 25 अगस्त को 5 लाख के लगभग रहा. अभी तक मध्य प्रदेश में 75 लाख से अधिक लोगों ने दूसरा डोज लगवाया है.