भोपाल। राजधानी में कोरोना के सबसे पहले पॉजिटिव निकली युवती के पिता कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो एक वरिष्ठ पत्रकार हैं. सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाई गई युवती के पिता का टेस्ट किया गया था. जो पॉजिटिव निकला है.
सीएचएमओ ने लोगों से अपील की है कि मरीज के संपर्क में आए हर शख्स को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की जरूरत है. सर्दी-खांसी, बुखार आने पर तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क करें.
युवती के संपर्क में आने वाले 10 लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे. जिनमें से 9 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं. महज युवती के पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है.
सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया ने कहा कि किसी को पेनिक होने या घबराने की जरुरत नहीं है. युवती और उसके पिता नार्मल हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.
वहीं विधानसभा सचिव ने अपील की है कि एक पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो 20 मार्च को विधानसभा परिसर में आए थे. लिहाजा उनके संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारी खुद को घर में क्वारेंटाइन कर लें और जरुर के हिसाब से डॉक्टर की सलाह लें.