भोपाल: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 24 मार्च से देश समेत राजधानी भोपाल में लॉकडाउन है और इस दौरान नगर निगम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों को सेनिटाइज करने का काम कर रही है. लेकिन अब मध्य प्रदेश एसडीआरएफ की टीम ने भी शहर को सेनिटाइज करने का जिम्मा उठा लिया है. एसडीआरएफ की टीम नगर निगम के साथ मिलकर शहर के कई इलाकों को सेनिटाइज करने का काम कर रही है. खास बात यह है कि एनडीआरएफ की टीम शहर को सेनिटाइज करने के लिए अपने अग्निशमन वाहनों का इस्तेमाल कर रही है. आज एसडीआरएफ की टीम ने भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम प्रभात चौराहा पुल बोगदा और अशोका गार्डन इलाकों में सेनिटाइज किया.
एसडीआरएफ एडीजी डीसी सागर ने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर आने वाले दिनों में इसी तरह शहर के अलग-अलग इलाकों को सेनिटाइज करने का काम निरंतर जारी रहेगा