भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस का उपक्रम स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अपने अत्याधुनिक उपकरणों से सेनिटाइज किया. डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स संक्रमण रोकने के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित वाहनों के माध्यम से राजधानी को संक्रमण मुक्त बनाने में जुटा हुआ है.
SDRF को हाल ही में ऐसे कई अत्याधुनिक उपकरण दिए गए हैं. जिनसे वह विकट परिस्थितियों में भी रेस्क्यू कर पाएं. राजधानी में एसडीईआरएफ की टीम में कई होमगार्ड जवान, पांच स्पेशल सिक्योर्ड बटालियन के जवान, एक डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, एक कंपनी कमांडेंट और चार गोताखोर शामिल हैं. जिनकी खास ट्रेनिंग कोलकाता, ग्वालियर और भोपाल में हुई है
SDRF को राज्य शासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मिले अत्याधुनिक उपकरणों के साथ एक खास एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही 30-30 लीटर के वाटर टैंक वाले दो बुलेट फायर वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. जिनसे टैंक में सेनिटाइजर भर कर कई स्थानों को सेनिटाइज़ किया जा रहा है. वहीं रेस्क्यू कार्य के लिए एक बस, दो कैरियर वाहन भी दिए गए हैं.