ETV Bharat / state

सिंधिया ने धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, गुना में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का किया आग्रह - GAIL

राज्य सभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय प्राकृतिक गैस मंत्री को पत्र लिखकर गुना जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आग्रह किया है.

Jyotiraditya Scindia and Dharmendra Pradhan
ज्योतिरादित्य सिंधिया और धर्मेंद्र प्रधान
author img

By

Published : May 13, 2021, 4:07 PM IST

भोपाल। भाजपा के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत सरकार के प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. सिंधिया ने पत्र में प्राकृतिक गैस मंत्री से कहा है कि गुना के सरकारी अस्पताल में गेल इंडिया एक ऑक्सीजन प्लांट लगाए. इस ऑक्सीजन प्लांट से काफी हद तक गुना और आस-पास जिलों को ऑक्सीजन की किल्लत से राहत मिल सकेगी.

Jyotiraditya Scindia's letter
ज्योतिरादित्य सिंधिया का पत्र
  • कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा गेल

दरअसल GAIL (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) कोरोना महामारी के इस दौर में मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने जा रहा है. गेल द्वारा जो जिले चिन्हिंत किए गए है उनमें गुना जिले का नाम नहीं है. इस संबंध में ही सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्राकृतिक गैस मंत्री को पत्र लिखकर गुना जिले के सरकारी अस्पताल में भी एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आग्रह किया है.

माधवराव सिंधिया कोविड सेंटर का शुभारंभ, यहां आइसोलेट होंगे संदिग्ध

  • सिंधिया ने पत्र में ये लिखा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र में लिखा कि 'मुझे ज्ञात हुआ है कि गेल मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर रहा है. मैं अनुग्रहित होऊंगा यदि आप गुना जिले के चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्विकृति प्रदान करें. जिससे गुना सहित अशोकनगर और राजगढ़ जिले में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके.'

भोपाल। भाजपा के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत सरकार के प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. सिंधिया ने पत्र में प्राकृतिक गैस मंत्री से कहा है कि गुना के सरकारी अस्पताल में गेल इंडिया एक ऑक्सीजन प्लांट लगाए. इस ऑक्सीजन प्लांट से काफी हद तक गुना और आस-पास जिलों को ऑक्सीजन की किल्लत से राहत मिल सकेगी.

Jyotiraditya Scindia's letter
ज्योतिरादित्य सिंधिया का पत्र
  • कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा गेल

दरअसल GAIL (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) कोरोना महामारी के इस दौर में मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने जा रहा है. गेल द्वारा जो जिले चिन्हिंत किए गए है उनमें गुना जिले का नाम नहीं है. इस संबंध में ही सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्राकृतिक गैस मंत्री को पत्र लिखकर गुना जिले के सरकारी अस्पताल में भी एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आग्रह किया है.

माधवराव सिंधिया कोविड सेंटर का शुभारंभ, यहां आइसोलेट होंगे संदिग्ध

  • सिंधिया ने पत्र में ये लिखा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र में लिखा कि 'मुझे ज्ञात हुआ है कि गेल मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर रहा है. मैं अनुग्रहित होऊंगा यदि आप गुना जिले के चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्विकृति प्रदान करें. जिससे गुना सहित अशोकनगर और राजगढ़ जिले में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.