भोपाल। बेंगलुरु के होटल में ठहरे सिंधिया समर्थक विधायकों ने वीडियो जारी कर एक बार फिर अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि वो मध्यप्रदेश आना चाहते हैं. लेकिन भोपाल में कमलनाथ की सरकार है और ऐसे में उन्हें अंदेशा है कि उन पर हमला हो सकता है. इसलिए उन्हें भोपाल वापस लौटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा दी जाए.
विधायकों ने वीडियो जारी कर कहा की अभी उनके परिजनों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है. वीडियो जारी करने वाले सिंधिया समर्थक विधायकों में प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी सहित सहित सभी 19 विधायक है.
इससे पहले भी शुक्रवार को विधायक राज्यपाल से सुरक्षा की मांग कर चुके हैं. वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक विधायकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. बीजेपी नेताओं ने कहा थी कि प्रदेश पुलिस की सुरक्षा पर उन्हें भरोसा नहीं है. इसलिए विधायकों को सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की जाए.