भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि कार्यकर्ताओं की बात सरकार तक पहुंचे, इसलिए ये मुलाकात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा दौरे से पहले उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से हुई थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि, वे अपनी 18- 19 साल की राजनीति में किसी पद की दौड़ में नहीं रहे हैं, उन्होंने कहा राजनीति उनके लिए केवल जनसेवा का माध्यम है और हमेशा रहेगी.
वहीं कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने और कार्यकर्ताओं के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया से जताई नाराजगी के सवाल पर कहा कि, वे किसी की टिप्पणी पर टिप्पणी नहीं करते हैं. सिंधिया ने कहा मेरी कोशिश यही है कि जो कार्यकर्ताओं की बात है, वह सरकार तक पहुंचे.