भोपाल। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. सिंधिया फाउंडेशन द्वारा बांटी जा रही सामग्री पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शिवपुरी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि सिंधिया फाउंडेशन की तरफ से जो राहत सामग्री बांटी जा रही है, वह असल में रिलायंस फाउंडेशन की है.
सिंधिया फाउंडेशन जरूरतमंदों की हर स्तर पर मदद कर रहा है. कच्चा राशन, भोजन से लेकर सैनिटाइजर और मास्क तक वितरित कर रहा है, वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि सिंधिया फाउंडेशन ने जो राहत सामग्री बांटी है. वो सामग्री असल में रिलायंस फाउंडेशन की है. जिस पर सिंधिया का नाम चप्पा कर समाज सेवा की जा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि ज्योतिरादित्य ने बीजेपी ज्वाइन करते ही पार्टी के झूठ, धोखे और फरेबी चरित्र को अपना लिया है और रिलायंस फाउंडेशन की राहत सामग्री को अपने फाउंडेशन का बताकर निंदनीय कृत्य कर रहे हैं.
सिंधिया समर्थकों ने इन आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस की ओछी राजनीति बताया है, बहरहाल कोरोना वायरस के समय राहत और मदद को लेकर भी सियासत जारी है. इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का आरोप है कि मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है. जिससे पता चलता है कि रिलायंस द्वारा भेजी गई राहत सामग्री से रिलायंस की पर्ची हटाकर सिंधिया का पर्चा चस्पा किया जा रहा है. सिंधिया इतनी जल्दी भाजपा का आवरण ओढ़ लेंगे. ऐसी उम्मीद न थी कि आप इतनी जल्दी बीजेपी की कार्यशैली में रच बस जाएंगे.
वही सिंधिया समर्थक कृष्णा घाडगे का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से सिंधिया फाउंडेशन कच्चा राशन, भोजन की व्यवस्था, सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर रहा है, कांग्रेस के आरोपों पर सिंधिया समर्थक ने कहा कि छुटभैया नेता एक बंटाधारी नेता के कहने पर लगातार सिंधिया पर वार कर रहे हैं.