दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में क्या सब कुछ ठीक है, ये सवाल इसलिए क्योंकि आए दिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच टकराव की खबरें सामने आती रहती हैं, सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की तकरार किसी से छिपी नहीं है. एक दिन पहले ही सिंधिया ने टीकमगढ़ में अतिथि शिक्षकों के समर्थन में सड़क पर उतरने की बात कही थी.साथ ही मैनिफेस्टो के तमाम वादों को पूरा कराने के लिए आंदोलन की बात भी कही थी, इस पर आज जब सीएम कमलनाथ से सवाल पूछा गया तो उनकी नाराजगी साफ नजर आई, उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सड़कों पर उतरना है तो उतर जाएं.
ये भी पढ़ें:- अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे सिंधिया, कमलनाथ ने कहा- 5 साल के लिए है वचन पत्र
मध्यप्रदेश कांग्रेस में क्या सबकुछ ठीक है ?
- फिर सामने आई कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तकरार
- सिंधिया के सड़क पर उतरने की बात पर कमलनाथ का जवाब
- सड़कों पर उतरना है तो उतर जाएं- सीएम कमलनाथ
- सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के समर्थन में सड़क पर उतरने की कही थी बात
- मैनिफेस्टो के वादे को पूरा करने के लिए सड़क पर उतरने की भी कही थी बात
- ज्योतिरादित्य सिंधिया के जवाब के बाद कलमनाथ का पलटवार