ETV Bharat / state

एमपी में 50% क्षमता के साथ फिर से खुले स्कूल, नहीं बदली बोर्ड परीक्षा की तारीख, 17 और 18 फरवरी से एग्जाम - students wants offline study

कोरोना संक्रमण के कारण बंद हुए प्रदेश के स्कूल एकबार फिर से खुल गए हैं. मंगलवार को स्कूल पहुंचे छात्रों के चेहरे पर इसकी खुशी दिखी. स्टूडेंट्स का कहना है कि ऑफलाइन पढ़ाई से ज्यादा फायदा होता है. (schools reopened in mp) वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.

schools reopened in mp
एमपी में फिर खुले स्कूल
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 6:56 PM IST

भोपाल/शहडोल। मध्य प्रदेश में 1 फरवरी यानी आज से फिर स्कूल खोले गए हैं. इस दौरान स्कूल पहुंचे बच्चों ने इसे बेहतर कदम बताया. उनका कहना था कि घर पर वैसी पढ़ाई नहीं हो पाती, जैसी स्कूल में हो जाती है. एग्जाम भी आने वाले है और इनकी तैयारियां स्कूल आने से बेहतर होती है. इधर सरकार ने बोर्ड एग्जाम की तारीख नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से और 12वीं की 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी.

एमपी में फिर खुले स्कूल

ऑफलाइन पढ़ाई चाहते हैं छात्र
प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को स्कूल आने की अनुमति दी गई है, लेकिन इनकी संख्या 50% उपस्थिति के साथ ही है. मंगलवार को स्कूलों में पहुंचे बच्चों के चेहरे पर खुशी साफतौर पर नजर आई. कक्षा में पहुंचे बच्चे मास्क के साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए भी नजर आए. उनका कहना था कि अभी एग्जाम भी करीब आ गए हैं, ऐसे में ऑफलाइन पढ़ाई बेहतर है. उनके डॉट्स क्लीयर हो पाते हैं. टीचर भी कहती हैं कि बच्चे ऑनलाइन में उतना पढ़ नहीं पाते जितना ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ाई हो जाती है.

आदिवासी इलाके में भी खुले स्कूल

ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूल पहुंचे बच्चे
शहरी इलाकों के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य शहडोल में भी स्कूल खुलने की बच्चों में खुशी दिखी. शहडोल के सेंट्रल एकेडमी स्कूल में बच्चे पहुंचे थे हालांकि उनकी संख्या कम थी, जिसे लेकर प्रिंसिपल संजय मिश्रा ने बताया कि आनन-फानन में शाम को डिसीजन हुआ, हो सकता है इसके चलते कुछ कम बच्चे आए हैं. उन्होंने कहा कि छात्र भी अव स्कूल आना चाह रहे हैं क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि अब उनका नुकसान हो रहा है. वहीं स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

नहीं बढ़ेगी बोर्ड परीक्षा की तारीख

नहीं बढ़ेगी बोर्ड परीक्षा की तारीख
बोर्ड परीक्षाओं की तारीख अब नहीं बढ़ाई जाएगी. मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी. सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें. परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं.

MP School Re-opening: आज से 50% क्षमता के साथ खुल रहे हैं स्कूल, बोर्ड एग्जाम की आगे बढ़ेगी तारीख

वैक्सीनेशन में भी होगी आसानी
आपको बता दें मध्य प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से स्कूल खुले हैं. जिनमें कोरोना नियमों का शिक्षकों और छात्रों को पालन करना होगा. इसके साथ ही दूसरा टीका लगवाने वाले बच्चों को भी आसानी होगी और स्कूलों में ही टीके का बंदोबस्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने भी इसके लिए टीमें स्कूलों में भेजनी शुरू कर दी हैं. दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की तय तिथि पर ही कराने का निर्णय लिया है.

(schools reopened in mp) (MP Corona Guideline) (students wants offline study)

भोपाल/शहडोल। मध्य प्रदेश में 1 फरवरी यानी आज से फिर स्कूल खोले गए हैं. इस दौरान स्कूल पहुंचे बच्चों ने इसे बेहतर कदम बताया. उनका कहना था कि घर पर वैसी पढ़ाई नहीं हो पाती, जैसी स्कूल में हो जाती है. एग्जाम भी आने वाले है और इनकी तैयारियां स्कूल आने से बेहतर होती है. इधर सरकार ने बोर्ड एग्जाम की तारीख नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से और 12वीं की 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी.

एमपी में फिर खुले स्कूल

ऑफलाइन पढ़ाई चाहते हैं छात्र
प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को स्कूल आने की अनुमति दी गई है, लेकिन इनकी संख्या 50% उपस्थिति के साथ ही है. मंगलवार को स्कूलों में पहुंचे बच्चों के चेहरे पर खुशी साफतौर पर नजर आई. कक्षा में पहुंचे बच्चे मास्क के साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए भी नजर आए. उनका कहना था कि अभी एग्जाम भी करीब आ गए हैं, ऐसे में ऑफलाइन पढ़ाई बेहतर है. उनके डॉट्स क्लीयर हो पाते हैं. टीचर भी कहती हैं कि बच्चे ऑनलाइन में उतना पढ़ नहीं पाते जितना ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ाई हो जाती है.

आदिवासी इलाके में भी खुले स्कूल

ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूल पहुंचे बच्चे
शहरी इलाकों के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य शहडोल में भी स्कूल खुलने की बच्चों में खुशी दिखी. शहडोल के सेंट्रल एकेडमी स्कूल में बच्चे पहुंचे थे हालांकि उनकी संख्या कम थी, जिसे लेकर प्रिंसिपल संजय मिश्रा ने बताया कि आनन-फानन में शाम को डिसीजन हुआ, हो सकता है इसके चलते कुछ कम बच्चे आए हैं. उन्होंने कहा कि छात्र भी अव स्कूल आना चाह रहे हैं क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि अब उनका नुकसान हो रहा है. वहीं स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

नहीं बढ़ेगी बोर्ड परीक्षा की तारीख

नहीं बढ़ेगी बोर्ड परीक्षा की तारीख
बोर्ड परीक्षाओं की तारीख अब नहीं बढ़ाई जाएगी. मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी. सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें. परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं.

MP School Re-opening: आज से 50% क्षमता के साथ खुल रहे हैं स्कूल, बोर्ड एग्जाम की आगे बढ़ेगी तारीख

वैक्सीनेशन में भी होगी आसानी
आपको बता दें मध्य प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से स्कूल खुले हैं. जिनमें कोरोना नियमों का शिक्षकों और छात्रों को पालन करना होगा. इसके साथ ही दूसरा टीका लगवाने वाले बच्चों को भी आसानी होगी और स्कूलों में ही टीके का बंदोबस्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने भी इसके लिए टीमें स्कूलों में भेजनी शुरू कर दी हैं. दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की तय तिथि पर ही कराने का निर्णय लिया है.

(schools reopened in mp) (MP Corona Guideline) (students wants offline study)

Last Updated : Feb 1, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.