भोपाल। मध्यप्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ 1 सितंबर से खोले जाएंगे, स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बावत आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए लिखा- प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे. इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी. स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें.
-
कक्षा 1 से 5 के विद्यालयों के संचालन के संबंध में एक सप्ताह पश्चात परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पूर्व में 9 से 12 तक सप्ताह में दो दिन कक्षाएं चल रही थीं। अब सभी कार्य दिवसों में विद्यालय लगेंगे। https://t.co/ZARshNBbIx
">कक्षा 1 से 5 के विद्यालयों के संचालन के संबंध में एक सप्ताह पश्चात परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2021
पूर्व में 9 से 12 तक सप्ताह में दो दिन कक्षाएं चल रही थीं। अब सभी कार्य दिवसों में विद्यालय लगेंगे। https://t.co/ZARshNBbIxकक्षा 1 से 5 के विद्यालयों के संचालन के संबंध में एक सप्ताह पश्चात परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2021
पूर्व में 9 से 12 तक सप्ताह में दो दिन कक्षाएं चल रही थीं। अब सभी कार्य दिवसों में विद्यालय लगेंगे। https://t.co/ZARshNBbIx
MP में 1 सितंबर से खुलेंगे 6 से 12वीं तक के स्कूल, 50% छात्रों के साथ संचालित होगी क्लासेस
वहीं कई राज्यों के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी स्कूल खोल दिए जाएंगे, दिल्ली सरकार ने एक सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से बाकी स्कूलों को खोला जाएगा. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया. 9वीं से 12वीं के अलावा, कक्षा छह से आठ तक के स्कूल आठ सितंबर से खोले जाएंगे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि एक सितंबर से स्कूलों के खुलने के बाद किन बातों का पालन करना होगा.
1 सितंबर से शुरू होगी 6 से 12वीं तक की क्लास
मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाए 1 सितंबर 2021 से संचालित की जाएंगी. हर दिन 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाएं संचालित की जाएगी. छात्र अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल जा सकेंगे. इसके अलावा स्कूलों के प्रिंसिपल छात्रों की संख्या, उपलब्ध अधोसंरचना के आधार पर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षावार स्कूल संचालित करने के संबंध में निर्णय ले सकेंगे.
मंत्री ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत सभी स्टाफ को टीके का कम से कम एक डोज लगवाना अनिवार्य होगा. यदि किसी स्टाफ ने टीके का एक भी डोज नहीं लिया है तो संबंधित को तत्काल टीकाकरण कराना होगा. शालाओं में कक्षावार नियत दिवसों के अलावा अन्य दिवसों पर ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह संचालित की जा सकेंगी. इसके अलावा दूरदर्शन और व्हाटसएप ग्रुप पर शैक्षणिक सामग्री का प्रसारण जारी रहेगा.