हैदराबाद। सावन माह हिंदू धर्म के लिए बेहद खास होता है. सावन में देवों के देव महादेव की विधि- विधान से पूजा- अर्चना करनी चाहिए. सावन माह में सोमवार के दिन का महत्व अधिक महत्व होता है. इस माह में शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. आइए जानते हैं सावन में भगवान शिव की अराधना कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें.
सोमवार व्रत करने की विधि
- सावन माह में सुबह जल्दी उठें.
- पानी में काला तिल मिलाकर स्नान करें.
- स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.
- घर के मंदिर में पूजा करें और देवी-देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
- शिवलिंग पर गंगा जल और दूध चढ़ाएं और पुष्प अर्पित करें.
- शिवलिंग पर बेल पत्र आदि चढ़ाएं.
- भोलेनाथ की आरती करें और भोग लगाएं.
- सावन माह में भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.
Sawan Somwar Vrat 2021 Date : जानें कब से रखें सावन सोमवार का व्रत, इन तिथियों को रख सकते हैं Fast
सावन माह का महत्व
सावन के महीने का बहुत अधिक महत्व होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस माह में किए गए सोमवार के व्रत का फल बहुत जल्दी मिलता है. जिन लोगों के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, उन्हें सावन के महीने में भगवान शंकर की विशेष पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव की कृपा से विवाह संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं. इस माह में शिव की पूजा करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है.