भोपाल। नागरिकता संसोधन कानून व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया, भारत बंद को लेकर पुराने भोपाल में हलचल देखने मिल रही है. जो भी एनआरसी के विरोध में एक महीने से सत्याग्रही बैठे हैं, उनमें से कोई भी इस बंद के विरोध में सड़क पर नहीं है. सब अपनी जगह पर सत्याग्रह कर रहे हैं.
जो लोग एनआरसी के विरोध में एक महीने से भोपाल के इकबाल मैदान में सत्याग्रह कर रहे हैं, वह शांतिपूर्वक भारत बंद पर भी अपने सत्याग्रह के मंच पर बैठे हैं और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं, भारत बंद का आह्वान बहुजन मोर्चा ने पूरे देश में किया है. जिसके चलते सभी लोग एनआरसी के विरोध में सड़क पर हैं, लेकिन जो महीने भर से इसका विरोध कर रहे हैं. वे अभी एनआरसी के विरोध में सड़क पर नहीं उतरे हैं.
सत्याग्रही अपनी जगह पर बैठकर शांतिपूर्वक इस कानून का विरोध कर रहे हैं, राजधानी के पुराने भोपाल में ही इसके विरोध की आंच और भारत बंद का असर दिख रहा है, कई जगह दुकानें भी बंद हैं तो कई जगह पर दुकानें खुली भी हैं.