ETV Bharat / state

सरताज की होगी घर वापसी: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे पूर्व मंत्री, बोले- परिवार में हो जाते हैं मतभेद - सरताज सिंह ईटीवी भारत से बात

पूर्व मंत्री सरताज सिंह बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. घर वापसी पर सीएम शिवराज उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. वहीं घर वापसी से पहले सरताज सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. जहां उन्होंने कहा कि परिवार में कुछ मतभेद हो जाते हैं लेकिन मैं 60 सालों से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं.

Sartaj Singh
सरताज सिंह
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 2:02 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सरताज सिंह आज घर वापसी करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में आज सरताज सिंह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री सरताज सिंह अपनी ही पार्टी से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे सरताज सिंह

मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सरताज सिंह आज औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मंगलवार को होने वाले किसान सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सरताज सिंह बीजेपी में शामिल होंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए सरताज सिंह ने कहा कि कई बार परिवार में मतभेद हो जाते हैं, लेकिन अब मैं घर वापसी कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आज से नहीं बल्कि पिछले 60 सालों से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं.

सरताज सिंह ने ईटीवी भारत से बात की

सिंधिया ने ही करवाई घर वापसी

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अहम भूमिका निभाते हुए पूर्व मंत्री सरताज सिंह को वापस बीजेपी में आने के लिए न्योता दिया. इस संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया से ही सरताज सिंह की चर्चा हुई है. वही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होते वक्त भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के जरिए ही सरताज सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी, लेकिन अब सिंधिया खुद ही बीजेपी में शामिल हो गए हैं. लिहाजा सरताज सिंह भी आज औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

मुझे पद की लालसा नहीं

ईटीवी भारत से खास बात करते हुए पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने कहा कि मुझे पद की लालसा नहीं है. यही वजह है कि बीजेपी में रहते हुए मैंने खुद ही मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती है कि कुछ कदम उठाने पड़ जाते हैं. बीजेपी की नीतियों का कोई सवाल नहीं है. बस स्थितियां ही कुछ ऐसी बन गई थी की बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होना पड़ा.

बता दें कि 75 की आयु के फार्मूले के चलते बीजेपी सरकार ने सरताज सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था.

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सरताज सिंह आज घर वापसी करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में आज सरताज सिंह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री सरताज सिंह अपनी ही पार्टी से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे सरताज सिंह

मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सरताज सिंह आज औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मंगलवार को होने वाले किसान सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सरताज सिंह बीजेपी में शामिल होंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए सरताज सिंह ने कहा कि कई बार परिवार में मतभेद हो जाते हैं, लेकिन अब मैं घर वापसी कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आज से नहीं बल्कि पिछले 60 सालों से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं.

सरताज सिंह ने ईटीवी भारत से बात की

सिंधिया ने ही करवाई घर वापसी

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अहम भूमिका निभाते हुए पूर्व मंत्री सरताज सिंह को वापस बीजेपी में आने के लिए न्योता दिया. इस संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया से ही सरताज सिंह की चर्चा हुई है. वही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होते वक्त भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के जरिए ही सरताज सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी, लेकिन अब सिंधिया खुद ही बीजेपी में शामिल हो गए हैं. लिहाजा सरताज सिंह भी आज औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

मुझे पद की लालसा नहीं

ईटीवी भारत से खास बात करते हुए पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने कहा कि मुझे पद की लालसा नहीं है. यही वजह है कि बीजेपी में रहते हुए मैंने खुद ही मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती है कि कुछ कदम उठाने पड़ जाते हैं. बीजेपी की नीतियों का कोई सवाल नहीं है. बस स्थितियां ही कुछ ऐसी बन गई थी की बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होना पड़ा.

बता दें कि 75 की आयु के फार्मूले के चलते बीजेपी सरकार ने सरताज सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था.

Last Updated : Dec 15, 2020, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.