भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते रोजगार से वंचित छात्रों को सरोजनी नायडू महाविद्यालय ने दूसरा मौका दिया है. 2019-20 में पास आउट यूजी और पीजी के छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के लिए महाविद्यालय ने क्रिस्प के साथ एमओयू किया.
सरोजनी नायडू महाविद्यालय ने क्रिस्प के साथ किया एमओयू
कोरोना संक्रमण की वजह से कैंपस प्लेसमेंट से वंचित छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरोजनी नायडू महाविद्यालय ने स्किल इंडिया मिशन के तहत क्रिस्प के साथ एमओयू साइन किया है. इस एमओयू के तहत महाविद्यालय से 2019-20 में पास आउट छात्राओं को रोजगार संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
पास आउट छात्राओं को महाविद्यालय ने दिया सुनहरा मौका
नूतन कॉलेज की प्राचार्य प्रातिभा सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत उच्च शिक्षा विभाग छात्रों को रोजगार से जोड़ने के लिए कई प्रायास कर रहा है. नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे में कॉलेज ने हाल ही में क्रिस्प के साथ एमओयू किया है, जिसमें महाविद्यालय की उन छात्राओं को भी मौका दिया गया है, जिन्हें कोरोना संक्रमण के चलते कॉलेज से पास आउट होने के बाद कही रोजगार नहीं मिला.
महाविद्यालय ने ऐसी छात्राओं को प्राथमिकता देते हुए एमओयू के तहत रोजगार प्रशिक्षण देने की पहल की है, जिसमें 2019-20 की पास आउट 356 छात्राएं अब तक ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ चुकी है. साथ ही वर्तमान में अध्ययनरत 245 छात्राएं ट्रेनिंग ले रही है.