ETV Bharat / state

संजीवनी क्लीनिक की सुविधाओं का होगा विस्तार, सप्ताह में दो दिन आएंगे विशेषज्ञ डॉक्टर - Sanjivani clinic

मध्यप्रदेश सरकार ने संजीवनी क्लीनिक की शुरुआत की है. अब सरकार की मंशा इसकी सुविधाओं में विस्तार करने की है.

Sanjivani clinic facilities will expand
संजीवनी क्लीनिक
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 3:23 PM IST

भोपाल। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर राजधानी भोपाल में भी संजीवनी क्लीनिक की शुरुआत की गई है. इसमें पैथोलॉजी लैब, दवा वितरण केंद्र जैसी आधारभूत सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. अब सरकार इसकी सुविधाओं में विस्तार करने की तैयारी में है. संजीवनी क्लीनिक में फिलहाल एक ही डॉक्टर की सुविधा है. स्वास्थ्य विभाग क्लीनिक पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के बैठने की सुविधा पर विचार कर रहा है. इसके साथ ही संजीवनी क्लीनिक के मामलों में जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल से भी सेकेंड ओपिनियन लिया जाएगा.

संजीवनी क्लीनिक

स्वास्थ्य विभाग की योजना के अनुसार शहरी क्षेत्रों में 50 हजार की जनसंख्या में इसे खोलने की योजना है, जिसमें कम से कम 20 हज़ार झुग्गी-झोपड़ी की जनसंख्या होनी चाहिए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पंकज शुक्ला ने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई लेते हैं. केंद्र सरकार की जन औषधि केंद्र से उन्हें दवाई नहीं मिलती है. संजीवनी क्लीनिक में डब्ल्यूएचओ-जीएमपी सहित नॉन कम्यूनिकेबल बीमारियों जैसे कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी दवाईयां मिलेंगी.

बताया जा रहा है कि संजीवनी क्लीनिक में सप्ताह में दो दिन मेडिकल विशेषज्ञ, दो दिन महिला रोग विशेषज्ञ, 2 दिन शिशु रोग विशेषज्ञ आकर मरीजों का चेकअप करेंगे. इन्हें निजी अस्पतालों से 2 हजार प्रतिदिन पर हायर किया जाएगा.

भोपाल। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर राजधानी भोपाल में भी संजीवनी क्लीनिक की शुरुआत की गई है. इसमें पैथोलॉजी लैब, दवा वितरण केंद्र जैसी आधारभूत सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. अब सरकार इसकी सुविधाओं में विस्तार करने की तैयारी में है. संजीवनी क्लीनिक में फिलहाल एक ही डॉक्टर की सुविधा है. स्वास्थ्य विभाग क्लीनिक पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के बैठने की सुविधा पर विचार कर रहा है. इसके साथ ही संजीवनी क्लीनिक के मामलों में जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल से भी सेकेंड ओपिनियन लिया जाएगा.

संजीवनी क्लीनिक

स्वास्थ्य विभाग की योजना के अनुसार शहरी क्षेत्रों में 50 हजार की जनसंख्या में इसे खोलने की योजना है, जिसमें कम से कम 20 हज़ार झुग्गी-झोपड़ी की जनसंख्या होनी चाहिए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पंकज शुक्ला ने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई लेते हैं. केंद्र सरकार की जन औषधि केंद्र से उन्हें दवाई नहीं मिलती है. संजीवनी क्लीनिक में डब्ल्यूएचओ-जीएमपी सहित नॉन कम्यूनिकेबल बीमारियों जैसे कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी दवाईयां मिलेंगी.

बताया जा रहा है कि संजीवनी क्लीनिक में सप्ताह में दो दिन मेडिकल विशेषज्ञ, दो दिन महिला रोग विशेषज्ञ, 2 दिन शिशु रोग विशेषज्ञ आकर मरीजों का चेकअप करेंगे. इन्हें निजी अस्पतालों से 2 हजार प्रतिदिन पर हायर किया जाएगा.

Intro:भोपाल- दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मध्य प्रदेश के कई शहरों में खुली संजीवनी क्लीनिक की सुविधाओं में जल्द ही विस्तार किया जाएगा। यहां पर फिलहाल 1 डॉक्टर की सुविधा है पर स्वास्थ्य विभाग यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के बैठने की सुविधा के बारे में भी विचार कर रहा है।
इसके साथ ही संजीवनी क्लीनिक के मामलों में जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल से भी सेकेंड ओपिनियन लिया जाएगा।


Body:इस बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ पंकज शुक्ला ने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक झुग्गी झोपड़ी वाले अब भी झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई लेते हैं, केंद्र सरकार की जन औषधि केंद्र से उन्हें दवाई नहीं मिलती। संजीवनी क्लीनिक में डब्ल्यूएचओ जी एमपी की दवाइयां रहेंगी।इसके साथ नॉनकम्युनिकेबल बीमारियों जैसे कि डायबिटीज,ब्लड प्रेशर के 1 मरीज को महीने भर की दवाइयां यहां से दी जाएंगी।
इसके अलावा यहां सप्ताह में 2 दिन विशेषज्ञ डॉक्टर भी आएंगे,2 दिन महिला रोग विशेषज्ञ ,2 दिन शिशु रोग विशेषज्ञ यहां आकर मरीजों का चेक उप करेंगे।
इन्हें निजी अस्पतालों से 2000/दिन पर हायर किया जाएगा।


Conclusion:बता दें कि राजधानी भोपाल में अब तक तीन संजीवनी क्लीनिक शुरू हो चुकी है।
जिसमें पैथोलॉजी लैब, दवा वितरण केंद्र जैसी आधारभूत सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध है।
संजीवनी क्लीनिक को शहरी क्षेत्रों में खोला जा रहा है। शहरी क्षेत्र में 50 हज़ार जनसंख्या में इसे खोलने की स्वास्थ्य विभाग की योजना है जिसमें कम से कम 20 हज़ार झुग्गी-झोपड़ी की जनसंख्या होनी चाहिए।

बाइट- डॉ पंकज शुक्ला
डिप्टी डायरेक्टर, एनएचएम

Last Updated : Jan 24, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.