भोपाल। प्रदेश के बुनकरों की इनकम बढ़ाने और सरकार के कार्यों की समीक्षा करने के लिए कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौजूद रहे.
चर्चा के दौरान सौर ऊर्जा के उपयोग से उत्पादित खादी वस्त्रों को बाजार में उपलब्ध करवाने के लिए भंडार क्रय और सेवा उपार्जन नियम-2015 में प्रावधान किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई. मंत्री हर्ष यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुनकरों को सौर ऊर्जा के उपयोग से वस्त्र उत्पादन का प्रशिक्षण देने के लिए क्लस्टर का उपयोग किया जाना चाहिए.
मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि प्रदेश में सोलर चरखा और सोलर लूम के उपयोग के लिए बुनकरों को प्रोत्साहित किया जाएगा. आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सोलर चरखे के एक क्लस्टर के लिए 8 से 10 किमी की परिधि में करीब 300 कत्तिन और बुनकर कम से कम 400 सोलर चरखे और 100 सोलर लूम का उपयोग करेंगे. सिलाई कार्य के लिए भी कामगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.