भोपाल। IIFA अवॉर्ड 2020 का आयोजन इस बार मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां भी प्रदेश सरकार ने लगभग पूरी कर ली हैं. मध्य प्रदेश के लिए ये पहला मौका है जब फिल्म इंडस्ट्री का इतना बड़ा अवॉर्ड फंक्शन यहां पर आयोजित किया जाएगा. यही वजह है कि सरकार ने आईफा अवॉर्ड 2020 के लिए समिति का गठन किया है. इस समिति में मुख्य सचिव को अध्यक्षता सौंपी गई है.
राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में IIFA अवॉर्ड 2020 के लिए समिति का गठन किया है. समिति में अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं नर्मदा घाटी विकास, अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क और सचिव वाणिज्यिक कर को सदस्य एवं सचिव पर्यटन को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है. इसके साथ ही IIFA अवॉर्ड 2020 के आयोजन के लिए पर्यटन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है.
इस अवॉर्ड फंक्शन को लेकर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जानकारी दी कि अब तक यह अवार्ड फंक्शन मुंबई के अलावा विदेशों में ही आयोजित किया गया है, लेकिन यह गर्व का विषय है कि इस अवॉर्ड फंक्शन को आयोजित करने के लिए मध्य प्रदेश को चुना गया है. इस फंक्शन की तैयारियां शुरू कर दी गई है, जिसके तारतम्य में आज अभिनेता सलमान खान और फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी भोपाल आ रही हैं.
राजधानी के मिंटो हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी. सलमान, जैकलीन फर्नांडीज के साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे. सलमान और जैकलीन की मुलाकात मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ होगी, जिसमें IIFA अवॉर्ड को लेकर चर्चा की जाएगी.