भोपाल। IIFA अवॉर्ड 2020 का आयोजन इस बार मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां भी प्रदेश सरकार ने लगभाग पूरी कर ली हैं. मध्य प्रदेश के लिए ये पहला मौका है जब फिल्म इंडस्ट्री का इतना बड़ा अवॉर्ड फंक्शन यहां पर आयोजित किया जाएगा. यही वजह है कि सरकार के द्वारा आईफा फिल्म अवॉर्ड 2020 के लिए समिति का गठन किया गया है. इस समिति में मुख्य सचिव को अध्यक्षता सौंपी गई है.
राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आईफा फिल्म अवार्ड 2020 के लिए समिति का गठन किया है. समिति में अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं नर्मदा घाटी विकास, अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क और सचिव वाणिज्यिक कर को सदस्य एवं सचिव पर्यटन को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है. इसके साथ ही आईफा फिल्म अवार्ड के कार्य सम्पादन के लिये पर्यटन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है.
इस अवार्ड फंक्शन को लेकर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक यह अवार्ड फंक्शन मुंबई के अलावा विदेशों में ही आयोजित किया गया है. लेकिन यह गर्व का विषय है कि इस अवार्ड फंक्शन को आयोजित करने के लिए मध्य प्रदेश को चुना गया है. इस अवार्ड फंक्शन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिसके तारतम्य में 3 फरवरी को फिल्म अभिनेता सलमान खान, फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी भोपाल आ रहे हैं.
राजधानी के मिंटो हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई जाएगी. जिसे फिल्म अभिनेता सलमान खान, फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण मौजूद रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान, फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के साथ मुख्यमंत्री की मीटिंग भी होगी जिसकी सभी तैयारियां की जा रही हैं.