भोपाल। IIFA अवॉर्ड 2020 की आधिकारिक घोषणा करने के लिए सलमान खान, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने राजधानी के मिंटे हॉल में सीएम कमलनाथ के साथ आईफा- 2020 अवार्ड के इंदौर में आयोजित किए जाने की आधिकारिक घोषणा की. इस दौरान दोनों अपने फैंस से भी रूबरू हुए.
सलमान खान ने अपने फैंस को संबोधित करते हुए सवाल किया कि, 'मेरी फैन फॉलोइंग कम हो गई है या भोपाल की जनता. मेरा भोपाल काफी समय बाद आना हुआ है, पर आप लोगों को देखकर बहुत खुशी मिली'.
उन्होंने कहा कि, हम यहां पर आईफा अवार्ड आयोजित कर हैं, जो कि इंदौर में होगा, उम्मीद करता हूं कि आप सब इसे बहुत एंजॉय करेंगे और एक बड़ा इवेंट भोपाल में भी हम आयोजित करेंगे. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज ने कहा कि, भोपाल बहुत ही खूबसूरत है यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा.
सीएम कमलनाथ ने भोपाल की जनता से कहा कि, 'आप लोगों का जोश देखकर हमारा 250 ग्राम खून बढ़ गया है. मैं आईफा, सलमान, जैकलीन और आप सबको धन्यवाद देना चाहता हूं, कि आप सबके उत्साह और जोश ने हमें दिशा दिखाई कि हम मध्य प्रदेश की एक नई पहचान बनाएं. भविष्य आपका है और हम आपके भविष्य को सुरक्षित रखेंगे'.