ETV Bharat / state

कर्जमाफी पर घिरी प्रदेश सरकार, सज्जन सिंह वर्मा बोले- थूककर चाटने का काम कर रहे सिंधिया-शिवराज

विधानसभा में प्रदेश सरकार द्वारा कर्ज माफी की बात स्वीकार करने के बाद अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इसे सत्य की जीत बताया है.साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया थूककर चाटने का काम कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:53 PM IST

Sajjan Singh Verma
सज्जन सिंह वर्मा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक जयवर्धन सिंह द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश सरकार द्वारा कर्ज माफी की बात स्वीकारी गई है. इसके बाद अब कांग्रेस, शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सरकार के मंत्री थूककर चाटने का काम कर रहे हैं.

कर्जमाफी पर घिरी प्रदेश सरकार

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने सरकार की ओर से स्वीकार किया है कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के साढे 26 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में इसे थूककर चाटना कहते हैं, यही काम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज और भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ से पर्दा उठ गया है. शिवराज और सिंधिया प्रदेश भर में उपचुनाव वाली सीटों पर जाकर जनता और किसानों से कर्ज माफी के नाम पर लगातार झूठ बोलते जा रहे हैं, लेकिन विधानसभा में उनका झूठ नहीं चलता, इसलिए वहां पर उन्होंने इस सच्चाई को स्वीकार किया.

शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साढ़े 26 लाख किसानों का कर्जा डंके की चोट पर माफ किया था. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश का किसान भाजपा के झूठ को अच्छे से पहचान गया है, शिवराज सिंह किसानों को बरगलाने की बजाय उन्हें फसल का मुआवजा दो, अन्यथा प्रदेश के किसान आपके कपड़े फाड़ देंगे.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक जयवर्धन सिंह द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश सरकार द्वारा कर्ज माफी की बात स्वीकारी गई है. इसके बाद अब कांग्रेस, शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सरकार के मंत्री थूककर चाटने का काम कर रहे हैं.

कर्जमाफी पर घिरी प्रदेश सरकार

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने सरकार की ओर से स्वीकार किया है कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के साढे 26 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में इसे थूककर चाटना कहते हैं, यही काम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज और भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ से पर्दा उठ गया है. शिवराज और सिंधिया प्रदेश भर में उपचुनाव वाली सीटों पर जाकर जनता और किसानों से कर्ज माफी के नाम पर लगातार झूठ बोलते जा रहे हैं, लेकिन विधानसभा में उनका झूठ नहीं चलता, इसलिए वहां पर उन्होंने इस सच्चाई को स्वीकार किया.

शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साढ़े 26 लाख किसानों का कर्जा डंके की चोट पर माफ किया था. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश का किसान भाजपा के झूठ को अच्छे से पहचान गया है, शिवराज सिंह किसानों को बरगलाने की बजाय उन्हें फसल का मुआवजा दो, अन्यथा प्रदेश के किसान आपके कपड़े फाड़ देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.