ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूर्व मंत्री ने शिवराज पर साधा निशाना, कहा- डरे हुए हैं सीएम - mp pcc news

मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह डरे हुए हैं, अगर अभी मंत्रिमंडल विस्तार किया, तो बड़ा विस्फोट हो जाएगा. इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार अलग-अलग बहाने से टाल दिया जा रहा है.

shivraj singh
शिवराज सिंह
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:09 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह डरे हुए हैं, अगर अभी मंत्रिमंडल विस्तार किया, तो बड़ा विस्फोट हो जाएगा. इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार अलग-अलग बहाने से टाल दिया जा रहा है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बने 3 महीने हो चुके हैं, लेकिन शिवराज सरकार सिर्फ पांच मंत्रियों के सहारे चल रही है, आए दिन मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार को लेकर चर्चा होती है और तारीख आती है, लेकिन किसी ना किसी बहाने मंत्रिमंडल विस्तार टल जता है. राज्यसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों शोरों से थी. 25 और 27 जून को मंत्रिमंडल विस्तार के लिए उम्मीदें जताई जा रही थीं, इस बीच सीएम शिवराज सिंह अचानक तिरुपति की यात्रा पर चले गए. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, बीजेपी के 6-7 बार के विधायक काफी नाराज हैं, मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर उनकी नाराजगी और बढ़ गई है.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा है कि, ये एक डरा हुआ मुख्यमंत्री है, शिवराज सिंह चौहान अच्छी तरह से जानते हैं कि, जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, उसी दिन इतना बड़ा विस्फोट होगा कि, उस धमक से बीजेपी सरकार धराशायी हो जाएगी. गौरतलब है कि, प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार बने तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक दूसरे मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह डरे हुए हैं, अगर अभी मंत्रिमंडल विस्तार किया, तो बड़ा विस्फोट हो जाएगा. इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार अलग-अलग बहाने से टाल दिया जा रहा है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बने 3 महीने हो चुके हैं, लेकिन शिवराज सरकार सिर्फ पांच मंत्रियों के सहारे चल रही है, आए दिन मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार को लेकर चर्चा होती है और तारीख आती है, लेकिन किसी ना किसी बहाने मंत्रिमंडल विस्तार टल जता है. राज्यसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों शोरों से थी. 25 और 27 जून को मंत्रिमंडल विस्तार के लिए उम्मीदें जताई जा रही थीं, इस बीच सीएम शिवराज सिंह अचानक तिरुपति की यात्रा पर चले गए. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, बीजेपी के 6-7 बार के विधायक काफी नाराज हैं, मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर उनकी नाराजगी और बढ़ गई है.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा है कि, ये एक डरा हुआ मुख्यमंत्री है, शिवराज सिंह चौहान अच्छी तरह से जानते हैं कि, जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, उसी दिन इतना बड़ा विस्फोट होगा कि, उस धमक से बीजेपी सरकार धराशायी हो जाएगी. गौरतलब है कि, प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार बने तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक दूसरे मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.