भोपाल। एमपी नगर थाना पुलिस ने लोगों की शिकायत के आधार पर सहारा इंडिया के डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने सहारा इंडिया भोपाल के जोनल अधिकारी शिवाजी सिंह अवधपुरी को गिरफ्तार किया है. ये अधिकारी 7 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में लगातार फरार चल रहा था. इस पूरे मामले में जनवरी में 55 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने सुब्रत राय सहित 8 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था.
97 करोड़ की धोखाधड़ी : एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि शिकायतकर्ता जगदीश मूलचंदानी निवासी ए-सेक्टर पिपलानी सहित करीब 55 लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन सभी लोगों ने सहारा इंडिया कंपनी की विभिन्न पॉलिसियों और एफडी में रकम निवेश की थी. लगभग 97 करोड़ रुपए कंपनी ने पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी नहीं लौटाए. शिकायतकर्ता द्वारा इन सभी के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए गए. इसके बाद पुलिस ने सहारा इंडिया के भोपाल ऑफिस को नोटिस जारी किया था.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
जनवरी में दर्ज हुआ केस : पुलिस के नोटिस का सहारा द्वारा किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद पुलिस ने जांच की. इसी साल 30 जनवरी को सहारा के सुप्रीमो सुब्रत रॉय सहित शिवाजी सिंह जोनल अधिकारी और सत्यप्रकाश श्रीवास्तव डिवीजन अधिकारी के साथ ही बीके श्रीवास्तव, अलख सिंह, करुणेश अवस्थी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तरह प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. केस दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार सभी चल रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस की टीम ने सहारा इंडिया कंपनी के जोनल अधिकारी शिवाजी सिंह अवधपुरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.