ETV Bharat / state

Sagar Double Murder: घरेलू विवाद में रिटायर्ड फौजी ने बंदूक से बरसाईं गोलियां, भाई व भतीजे की मौत, भतीजी गंभीर घायल

सागर जिले के सनोधा थाना के लालेपुर गांव में एक रिटायर्ड फौजी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने बड़े भाई और भतीजे-भतीजी पर गोली चला दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. मृतक की बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है.

Sagar Double Murder
रिटायर्ड फौजी ने बंदूक से बरसाईं गोलियां, भाई व भतीजे की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 3:48 PM IST

रिटायर्ड फौजी ने बंदूक से बरसाईं गोलियां, भाई व भतीजे की मौत

सागर। गोली मारकर हत्या की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. रिटायर्ड फौजी ने अपने बड़े भाई राममिलन तिवारी और उसके बेटे और बेटी पर गोली चलाई है. सानुदाना पुलिस थाने के अनुसार थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में रामाधार तिवारी जोकि रिटायर्ड फौजी हैं, वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. पिछले कई दिनों से परिवार में जमीन और घरेलू विवाद के चलते दोनों भाइयों में तनाव चल रहा था. इसी बीच रिटायर फौजी रामाधार तिवारी अपने घर पहुंचा और उसने अपने बड़े भाई राममिलन तिवारी पर अपनी लाइसेंसी राइफल से बंदूक चला दी.

पिता को बचाने आए तो खाई गोली : अपने पिता को बचाने के लिए बेटा अजय तिवारी और बेटी बीच में पहुंचे तो पूर्व फौजी ने उन पर भी गोली चला दी. इस घटना में राममिलन तिवारी और उनके बेटे अजय तिवारी की मौत हो चुकी है और वर्षा गंभीर रूप से घायल है, जिसका बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. मृतक राममिलन तिवारी की पत्नी ने बताया कि अचानक शुक्रवार सुबह देवर रामाधार तिवारी घर पहुंचा. उसके पति राम मिलन तिवारी सामने बैठे हुए थे. उसने अचानक उन पर बंदूक से गोली चला दी. बचाने मेरे बेटे और बेटी दौड़े, तो उन पर भी गोली चला दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

हत्या का आरोपी गिरफ्तार : बताया जा रहा है कि रिटायर फौजी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करता था और उसके बड़े भाई उसे रोका करते थे. यह भी बताया जा रहा है कि घर में बंटवारे को लेकर दोनों परिवारों में लंबे समय से भी विवाद चल रहा था. इस मामले में सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सानौधा थाना अंतर्गत एक गांव में गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है. एक रिटायर फौजी ने अपने परिजनों पर गोली चला दी है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक महिला घायल है. आरोपी फौजी हमारी गिरफ्त में हैं.

रिटायर्ड फौजी ने बंदूक से बरसाईं गोलियां, भाई व भतीजे की मौत

सागर। गोली मारकर हत्या की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. रिटायर्ड फौजी ने अपने बड़े भाई राममिलन तिवारी और उसके बेटे और बेटी पर गोली चलाई है. सानुदाना पुलिस थाने के अनुसार थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में रामाधार तिवारी जोकि रिटायर्ड फौजी हैं, वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. पिछले कई दिनों से परिवार में जमीन और घरेलू विवाद के चलते दोनों भाइयों में तनाव चल रहा था. इसी बीच रिटायर फौजी रामाधार तिवारी अपने घर पहुंचा और उसने अपने बड़े भाई राममिलन तिवारी पर अपनी लाइसेंसी राइफल से बंदूक चला दी.

पिता को बचाने आए तो खाई गोली : अपने पिता को बचाने के लिए बेटा अजय तिवारी और बेटी बीच में पहुंचे तो पूर्व फौजी ने उन पर भी गोली चला दी. इस घटना में राममिलन तिवारी और उनके बेटे अजय तिवारी की मौत हो चुकी है और वर्षा गंभीर रूप से घायल है, जिसका बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. मृतक राममिलन तिवारी की पत्नी ने बताया कि अचानक शुक्रवार सुबह देवर रामाधार तिवारी घर पहुंचा. उसके पति राम मिलन तिवारी सामने बैठे हुए थे. उसने अचानक उन पर बंदूक से गोली चला दी. बचाने मेरे बेटे और बेटी दौड़े, तो उन पर भी गोली चला दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

हत्या का आरोपी गिरफ्तार : बताया जा रहा है कि रिटायर फौजी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करता था और उसके बड़े भाई उसे रोका करते थे. यह भी बताया जा रहा है कि घर में बंटवारे को लेकर दोनों परिवारों में लंबे समय से भी विवाद चल रहा था. इस मामले में सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सानौधा थाना अंतर्गत एक गांव में गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है. एक रिटायर फौजी ने अपने परिजनों पर गोली चला दी है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक महिला घायल है. आरोपी फौजी हमारी गिरफ्त में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.