ETV Bharat / state

पीएम आवास के तहत बने दलितों के घर गिराए, पीड़ितों से मिलने सुरखी में जाएंगे दिग्विजय सिंह

सागर जिले के सुरखी में प्रशासन द्वारा दलित परिवारों के घरों को जमींदोज कर दिया गया था. इस घटना से बौखलाई कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सुरखी जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

digvijay singh visit surkhi
सुरखी जाएंगे दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 12:48 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में दलित परिवारों के घरों को तोड़े जाने को मामले को लेकर कांग्रेस एक्शन में आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह सुरखी जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. सुरखी की घटना को कांग्रेस ने बेहद गंभीरता से लिया है. घटना सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को सुरखी जाने के लिए कहा है.

  • सागर ज़िले के सुरखी विधानसभा के ग्राम रेपुरा के लगभग १० अहिरवार समाज अनुसूचित जाति के प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित मकान मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर गिराए गए।क्यों? क्योंकि ये मंत्री से डरते नहीं हैं।
    -१ ⁦@INCMP⁩ ⁦@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/2pRilGDIZa

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसलिए पहुंच रहे दिग्गी राजा: बताया जा रहा है कि दलितों के मकान तोड़े जाने की घटना क्षेत्रीय बीजेपी विधायक और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गां रेपुरा की है. यहां अनुसूचित जाति के करीब 10 लोगों द्वारा पीएम आवास के तहत मकान बनाए गए थे, जिन्हें तोड़ने की कार्रवाई की गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ''यह कार्रवाई मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर की गई है.''

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उठाया सवाल: उधर घटना सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि ''सागर जिले के सुरखी के रेपुरा में 10 अहिरवार समाज के पीएम आवास योजना से निर्मित मकानों को मंत्री के निर्देश पर गिराया गया, क्योंकि ये मंत्री से डरते नहीं हैं.'' दिग्विजय सिंह ने सवाल किया कि ''सरकारी योजना के अंतर्गत मकान बनते रहे तब प्रशासन क्यों सोता रहा? क्या बीजेपी के नेताओं के मकान सरकारी जमीन पर नहीं बने हैं? उन पर बुलडोजर क्यों नहीं चला? हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं गुरुवार को रेपुरा पहुंचूंगा और पीड़ितों के साथ चर्चा कर आगे की रूप रेखा तय करूंगा.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बढ़ेंगी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें: गौरतलब है कि इस घटना के जरिए कांग्रेस मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को घेरने की कोशिश करेगी. दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के सागर में लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं. यह घटना मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में दलित परिवारों के घरों को तोड़े जाने को मामले को लेकर कांग्रेस एक्शन में आ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह सुरखी जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. सुरखी की घटना को कांग्रेस ने बेहद गंभीरता से लिया है. घटना सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को सुरखी जाने के लिए कहा है.

  • सागर ज़िले के सुरखी विधानसभा के ग्राम रेपुरा के लगभग १० अहिरवार समाज अनुसूचित जाति के प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित मकान मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर गिराए गए।क्यों? क्योंकि ये मंत्री से डरते नहीं हैं।
    -१ ⁦@INCMP⁩ ⁦@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/2pRilGDIZa

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसलिए पहुंच रहे दिग्गी राजा: बताया जा रहा है कि दलितों के मकान तोड़े जाने की घटना क्षेत्रीय बीजेपी विधायक और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गां रेपुरा की है. यहां अनुसूचित जाति के करीब 10 लोगों द्वारा पीएम आवास के तहत मकान बनाए गए थे, जिन्हें तोड़ने की कार्रवाई की गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ''यह कार्रवाई मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर की गई है.''

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उठाया सवाल: उधर घटना सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि ''सागर जिले के सुरखी के रेपुरा में 10 अहिरवार समाज के पीएम आवास योजना से निर्मित मकानों को मंत्री के निर्देश पर गिराया गया, क्योंकि ये मंत्री से डरते नहीं हैं.'' दिग्विजय सिंह ने सवाल किया कि ''सरकारी योजना के अंतर्गत मकान बनते रहे तब प्रशासन क्यों सोता रहा? क्या बीजेपी के नेताओं के मकान सरकारी जमीन पर नहीं बने हैं? उन पर बुलडोजर क्यों नहीं चला? हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं गुरुवार को रेपुरा पहुंचूंगा और पीड़ितों के साथ चर्चा कर आगे की रूप रेखा तय करूंगा.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बढ़ेंगी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें: गौरतलब है कि इस घटना के जरिए कांग्रेस मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को घेरने की कोशिश करेगी. दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के सागर में लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं. यह घटना मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.