भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के फ्लाइट विवाद पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसा है. पीसी शर्मा का कहना है कि ये भोपाल की जनता का दुर्भाग्य है कि जिनको लाखों वोट से जिताकर संसद तक पहुंचाया, वो हवाई जहाज में सीट के लिए लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है. पीसी शर्मा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को झगड़ना है तो केंद्र सरकार से झगड़ें. 16सौ करोड़ का जो हक है मध्य प्रदेश की जनता का, उसे दिलाने के लड़ाई लड़ें.
मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि 15 साल की बीजेपी सरकार के कारनामों के चलते 38 में से 26 सहकारी बैंक दिवालिया हुए हैं. उनका कहना है कि अब अपेक्स बैंक की मदद से इन सहकारी बैंकों को पटरी पर लाया जाएगा.
पीसी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की फसल ऋण माफी से आने वाले पैसे से इन बैंकों को मजबूत किया जाएगा. केंद्र के पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की तैयारी पर पीसी शर्मा ने कहा देश में हर चीज़ महंगी है. महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए यह कदम उठाया गया है.