भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हिंदुओं के त्योहारों से कोई छेड़छाड़ करेगा तो अच्छा नहीं होगा. वहीं बिना नाम लिए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा इन अधर्मियों ने भोपाल में टिकने का प्रयास किया था, लेकिन धर्म की जीत हुई और ऐसे अधर्मियों की राजनीति अब खत्म हो गई है.
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं. ऐसा ही बयान साध्वी ने एक बार फिर उनके निवास पर मिलने पहुंचे धार्मिक संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए दिया.
उन्होंने कहा कि नगर निगम अभी हमारी बात नहीं सुन रहा है. दो दिन पहले भी शीतल दास की बगिया में ताला डाला था और उसके बाद तलैया में भी ताला डाला गया. जबकि पित्र पक्ष में तर्पण करना हमारी पद्धति है और शास्त्रों के अनुसार हम पुरखों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करते हैं और यदि कोई हमारे त्योहारों में इस तरीके से बाधा डाली जाएगी तो अच्छा नहीं होगा.
नगर निगम को चेतावनी देते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर निगम हमारी बात को अच्छे से समझ ले, नहीं तो हम किसी नियम का उल्लंघन तो नहीं करेंगे, लेकिन हमें दूसरे रास्तों से काम करना भी आता है.
वहीं बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कुछ अधर्मियों ने प्रदेश में 15 महीने से कुशासन चला रखा था. यहां पर टिकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन भोपाल की जनता ने उस अधर्म का नाश कर दिया.
साध्वी ने कहा कि जब सियार की मौत आती है, तो वह शहर की तरफ भागता है. आज देखो उन अधर्मियों की राजनीति खत्म हो गई है, अब वह दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन उनका कोई अस्तित्व नहीं बचा है. बता दें कि पित्र पक्ष में तर्पण करने को लेकर प्रशासन ने शीतल दास की बगिया और तलैया में प्रतिबंध लगाया था, जिसके बाद से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर नाराज हैं.