भोपाल। कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जिंदा जलाने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. दांगी के बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'जिंदा जलाने का तो कांग्रेसियों को पुराना अनुभव है.'
-
कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।@RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे।ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) November 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।@RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे।ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) November 30, 2019कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।@RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे।ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) November 30, 2019
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी ने मुझे आतंकवादी कहा था और अब उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वो 8 दिसंबर को गोवर्धन दांगी के ब्यावरा स्थित निवास पहुंच रही हैं, जलाना हो तो जला दीजिए'. इससे पहले राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि कि 'प्रज्ञा सिंह ठाकुर यहां आईं तो जिंदा जला देंगे'.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ने पिछले गुरूवार को संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था, जिसके खिलाफ गोवर्धन दांगी अपने विधानसभा क्षेत्र ब्यावरा में प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पुतला भी जलाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बवाल मचने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली थी.
गोवर्धन दांगी ने कहा था कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं. उनके हत्यारे को देशभक्त कहने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पुतला क्या वो खुद यहां आई तो उसे भी पुतले के साथ-साथ जला देंगे.