भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ने भोपाल सीट पर बीजेपी के 30 साल पुराने कब्जे को बरकरार रखा है. चुनाव परिणाम आने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह बीजेपी कार्यालय पहुंची इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह देर रात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंची. यहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा जब उन्हें माला पहनाई गई तो उन्होंने माला पहनने से इंकार कर दिया और कहा कि सबसे पहले यह माला में भारत माता को पहनाऊंगी. कार्यकर्ताओं के बीच साध्वी प्रज्ञा सिंह काफी खुश नजर आई. उन्हें इस तरह से मुस्कुराते हुए काफी समय बाद देखा गया. विवादित बयानों के चलते लगातार चर्चा में बनी रही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पिछले कई दिनों से मीडिया से भी दूरी बनाई हुई थी.
बीजेपी कार्यालय पहुंचने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात भी की और सभी को मेहनत का श्रेय भी दिया. बीजेपी प्रत्याशी के साथ गोविंदपुरा विधानसभा से विधायक कृष्णा गौर भी बीजेपी कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान काफी देर तक उन्होंने कार्यालय में बैठे कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की.
साध्वी प्रज्ञा सिंह शुक्रवार को सुबह जनता का आभार प्रकट करने के लिए एक बड़ी रैली निकालने जा रही है. इस रैली में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.