ETV Bharat / state

साध्वी प्रज्ञा ने कहा- मैं गौमूत्र पीती हूं, कांग्रेस ने कहा- नौटंकी बंद करो

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं गौमूत्र का सेवन करती हूं'. इस ट्वीट का तंज कसते हुए पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की प्रज्ञा ठाकुर को नौटंकी बंद करनी चाहिए.

Pragya Thakur vs Congress
प्रज्ञा ठाकुर बनाम कांग्रेस
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:29 PM IST

भोपाल। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर कोरोना के इलाज के लिए आयुर्वेद और गौमूत्र की बात दोहर रही है. प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर गौमूत्र से स्वस्थ होने की बात कही है. साध्वी प्रज्ञा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को टूल किट मामले का पार्ट बताया है. प्रज्ञा ठाकुर के ट्वीट पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा के ट्वीट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.

  • सन्यासियो,सनातन संस्कृति का अपमान किया है।"हां मैं गोमूत्र अर्क लेती हूंऔर मुझे कोरोना नहींहै।"मुझे अस्वस्थ बता कर देशभक्तोंऔर गौभक्तों का अपमान कियाहै।कोरोना संकट केसंवेदनशील समयमें देश विरोधी लोगोंका साथ देकर डॉक्टर्स औरदेश को भ्रमितकिया? Dr Rajan is a part of Congress Toolkit?

    — Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) May 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • आईएमए पूर्व अध्यक्ष राजन को बताया टूल किट का पार्ट

साध्वी ने कहा कि गौमूत्र का अपमानकर सन्यासियों, सनातन संस्कृति का अपमान किया है. 'हां मैं गोमूत्र अर्क लेती हूं और मुझे कोरोना नहीं है.' मुझे अस्वस्थ बताकर देशभक्तों और गौभक्तों का अपमान किया है. कोरोना संकट के संवेदनशील समय में देश विरोधी लोगों का साथ देकर डॉक्टर्स देश को भ्रमित किया है. साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने आईएमए (Indian Medical Association) के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर राजन पर भी प्रतिक्रिया देकर कांग्रेस ने टूल किट का पार्ट बताया है. जिसका कांग्रेस ने उपयोग किया है. दरअसल डॉ. राजन ने साध्वी अस्वस्थ बताया था.

डॉ. हर्षवर्धन को अजवायन और कपूर भिजवा रहे पीसी शर्मा

  • गौमूत्र पर कांग्रेस का कटाक्ष

कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सांसद पर कटाक्ष कर कहा कि एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थय मंत्री को पत्र लिख गौमूत्र के कोरोना के इलाज के वैज्ञानिक सबूत देने की मांग की है आपकी पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा इसके ईलाज की बात कर रही हैं. जहां दवा की मारामारी हो रही है.

भोपाल। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर कोरोना के इलाज के लिए आयुर्वेद और गौमूत्र की बात दोहर रही है. प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर गौमूत्र से स्वस्थ होने की बात कही है. साध्वी प्रज्ञा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को टूल किट मामले का पार्ट बताया है. प्रज्ञा ठाकुर के ट्वीट पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा के ट्वीट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.

  • सन्यासियो,सनातन संस्कृति का अपमान किया है।"हां मैं गोमूत्र अर्क लेती हूंऔर मुझे कोरोना नहींहै।"मुझे अस्वस्थ बता कर देशभक्तोंऔर गौभक्तों का अपमान कियाहै।कोरोना संकट केसंवेदनशील समयमें देश विरोधी लोगोंका साथ देकर डॉक्टर्स औरदेश को भ्रमितकिया? Dr Rajan is a part of Congress Toolkit?

    — Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) May 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • आईएमए पूर्व अध्यक्ष राजन को बताया टूल किट का पार्ट

साध्वी ने कहा कि गौमूत्र का अपमानकर सन्यासियों, सनातन संस्कृति का अपमान किया है. 'हां मैं गोमूत्र अर्क लेती हूं और मुझे कोरोना नहीं है.' मुझे अस्वस्थ बताकर देशभक्तों और गौभक्तों का अपमान किया है. कोरोना संकट के संवेदनशील समय में देश विरोधी लोगों का साथ देकर डॉक्टर्स देश को भ्रमित किया है. साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने आईएमए (Indian Medical Association) के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर राजन पर भी प्रतिक्रिया देकर कांग्रेस ने टूल किट का पार्ट बताया है. जिसका कांग्रेस ने उपयोग किया है. दरअसल डॉ. राजन ने साध्वी अस्वस्थ बताया था.

डॉ. हर्षवर्धन को अजवायन और कपूर भिजवा रहे पीसी शर्मा

  • गौमूत्र पर कांग्रेस का कटाक्ष

कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सांसद पर कटाक्ष कर कहा कि एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थय मंत्री को पत्र लिख गौमूत्र के कोरोना के इलाज के वैज्ञानिक सबूत देने की मांग की है आपकी पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा इसके ईलाज की बात कर रही हैं. जहां दवा की मारामारी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.