भोपाल। देवास में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खड़ी फसल पर जेसीबी चलाए जाने पर महिला किसान ने आत्मदाह की कोशिश की है. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री रहे सचिन यादव ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि, 'बीजेपी की सरकार आते ही किसानों पर अन्याय और अत्याचार का सिलसिला शुरू हो गया है. अपने आप को किसानों का मसीहा बताने वाली शिवराज सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है'.
पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि, 'भाजपा की 15 साल की सरकार में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर था और अब आत्मदाह के लिए मजबूर हो गया है'. कांग्रेस विधायक सचिन यादव का कहना है कि, 'एक तरफ सरकार अपने आप को किसानों का मसीहा बताती है, तो वहीं दूसरी तरफ हमारे किसानों पर अन्याय और अत्याचार कर रही है'.
सचिन यादव ने कहा कि, जब हमारी सरकार थी, तो मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में हमने किसानों का बिजली बिल आधा करने का काम किया था, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही, बकाया बिजली के बिल के लिए किसानों से उनके ट्रैक्टर, उनके घर के सामान और दुपहिया वाहनों को जब्त करने का काम किया जा रहा है, उनकी सामान की कुर्की की जा रही है और बिजली के बिल के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है.