ETV Bharat / state

RTO में पड़ा ताला, दो दिवसीय हड़ताल पर कर्मचारी - भोपाल कर्मचारी संघ

आरटीओ की नई व्यवस्था में लोगों को घर बैठे लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिलेगी. लेकिन विभाग की इस नई नीतियों से परिवहन कर्मचारी संघ में रोष व्याप्त हो गया है.

rto-department-employees-on-two-day-strike-in-bhopal
RTO विभाग
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 9:30 PM IST

भोपाल। परिवहन विभाग 30 नवंबर से लाइसेंस की नई व्यवस्था करने जा रहा है. आरटीओ की नई व्यवस्था में लोगों को घर बैठे लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिलेगी. लेकिन विभाग की इस नई नीति से परिवहन कर्मचारी संघ नाराज हो गया है.

RTO विभाग में पड़ा ताला

परिवहन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से लोगों को परेशानी होगी. मजबूरी में उन्हें एजेंट को ही पैसे देकर लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना पड़ेगा. कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन लाइसेंस की प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन ही किया जाएगा. जो इतना आसान नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही आम लोगों को भी इससे परेशानी होगी.

क्षेत्रीय परिवहन में लगा ताला

परिवहन विभाग की 30 नवंबर से शुरू होने वाली नई व्यवस्था के विरोध में आज आरटीओ के कर्मचारियों ने एकदिवसीय हड़ताल की. इस हड़ताल के दौरान परिवहन विभाग के सभी दफ्तरों में ताला लगा रहा. जिसके चलते लाइसेंस बनवाने आरटीओ आ रहे लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं आरटीओ कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे यह हड़ताल अनिश्चितकालीन तक करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

लोगों को हो रही परेशानी

आरटीओ में लाइसेंस बनावाने आए लोगों का कहना है कि लाइसेंस बनवाने के लिए आज का टाइम दिया गया था. लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लाइसेंस का काम नहीं हो पाया. कई ग्राहक बहुत दूर से अपने काम काज छोड़कर लाइसेंस बनवाने आये थे, उनका भी काम नहीं हो पाया, आरटीओ के बन्द होने से आम लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पडा.

दफ्तर बंद होने से आरटीओ को नुकसान

आरटीओ अधिकारी संजय तिवारी का कहना है कि आरटीओ के बंद होने से लोगों को नुकसान तो हो रहा है. जो लोग आरटीओ से वापस जा रहे हैं. उनको हो रही समस्याओं को लेकर हमें खेद है. लेकिन हमारा काम ऑनलाइन जारी है. लॉक डाउन के चलते आरटीओ का आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन ही चल रहा है. संजय तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हमने उच्च अधिकारियों से बात की है उम्मीद है कि जल्द से जल्द हड़ताल खत्म हो जाएगी और काम दोबारा सामान्य तरीके से शुरू होगा.

भोपाल। परिवहन विभाग 30 नवंबर से लाइसेंस की नई व्यवस्था करने जा रहा है. आरटीओ की नई व्यवस्था में लोगों को घर बैठे लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिलेगी. लेकिन विभाग की इस नई नीति से परिवहन कर्मचारी संघ नाराज हो गया है.

RTO विभाग में पड़ा ताला

परिवहन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से लोगों को परेशानी होगी. मजबूरी में उन्हें एजेंट को ही पैसे देकर लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना पड़ेगा. कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन लाइसेंस की प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन ही किया जाएगा. जो इतना आसान नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही आम लोगों को भी इससे परेशानी होगी.

क्षेत्रीय परिवहन में लगा ताला

परिवहन विभाग की 30 नवंबर से शुरू होने वाली नई व्यवस्था के विरोध में आज आरटीओ के कर्मचारियों ने एकदिवसीय हड़ताल की. इस हड़ताल के दौरान परिवहन विभाग के सभी दफ्तरों में ताला लगा रहा. जिसके चलते लाइसेंस बनवाने आरटीओ आ रहे लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं आरटीओ कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे यह हड़ताल अनिश्चितकालीन तक करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

लोगों को हो रही परेशानी

आरटीओ में लाइसेंस बनावाने आए लोगों का कहना है कि लाइसेंस बनवाने के लिए आज का टाइम दिया गया था. लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लाइसेंस का काम नहीं हो पाया. कई ग्राहक बहुत दूर से अपने काम काज छोड़कर लाइसेंस बनवाने आये थे, उनका भी काम नहीं हो पाया, आरटीओ के बन्द होने से आम लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पडा.

दफ्तर बंद होने से आरटीओ को नुकसान

आरटीओ अधिकारी संजय तिवारी का कहना है कि आरटीओ के बंद होने से लोगों को नुकसान तो हो रहा है. जो लोग आरटीओ से वापस जा रहे हैं. उनको हो रही समस्याओं को लेकर हमें खेद है. लेकिन हमारा काम ऑनलाइन जारी है. लॉक डाउन के चलते आरटीओ का आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन ही चल रहा है. संजय तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हमने उच्च अधिकारियों से बात की है उम्मीद है कि जल्द से जल्द हड़ताल खत्म हो जाएगी और काम दोबारा सामान्य तरीके से शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.