भोपाल। आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे. जहां उन्होंने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा पर हुए अत्याचार को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
आरएसएस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हेमंत करकरे ने साध्वी को बहुत प्रताड़ित किया था. इंद्रेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि करकरे ने कांग्रेस के कहने पर साध्वी प्रज्ञा के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया था. जो भी साध्वी के साथ उस वक्त हुआ वह बहुत ही गलत है.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि हेमंत करकरे आतंकियों की गोली से मरे हैं, इसलिए वह शहीद हैं और शहादत का उन्हें सम्मान है. लेकिन उनके द्वारा किया गया कृत्य गलत था. इंद्रेश कुमार आरएसएस वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. बता दें लोकसभा चुनाव के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के पक्ष में बोलने वाले वे सबसे पहले नेता है. उनका कहना है कि वह शहादत को नमन करते हैं, लेकिन करकरे द्वारा किए गए कृत्य को माफ नहीं कर सकते.