ETV Bharat / state

एमपी में रोजगार सेतु पोर्टल का शुभारंभ, पहले दिन 79 मजदूरों को मिला रोजगार - rojgar setu portal started in mp

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी मजदूरों को उनकी कुशलता एवं दक्षता के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए रोजगार सेतु पोर्टल का शुभारंभ किया है. इस पोर्टल के माध्यम से पहले दिन 79 कुशल मजदूरों को रोजगार मिला है.

rojgar setu
रोजगार सेतु पोर्टल
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 9:37 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासी मजदूरों की क्षमता के अनुसार काम दिलाने के लिए राज्य सरकार ने रोजगार सेतू पोर्टल शुरू किया है, पोर्टल के माध्यम से पहले दिन 79 कुशल मजदूरों को रोजगार मिला है. प्रवासी मजदूरों को उनकी कुशलता एवं दक्षता के अनुसार कार्य दिलाने के लिए रोजगार सेतु पोर्टल प्रारंभ किया गया है, जिसमें सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीयन कराया गया है.

रोजगार सेतु पोर्टल का शुभारंभ

पोर्टल का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पोर्टल पर 7 लाख 30 हजार प्रवासी श्रमिकों और 5 लाख 79 हजार उनके परिवार के सदस्यों का पंजीयन किया गया है. इसी तरह पोर्टल पर 5 हजार 246 नियोक्ताओं का भी पंजीयन किया गया है. जोकि इन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे. कोराना महामारी के चलते लगातार इन मजदूरों के सामने आर्थिक संकट गहरा रहा था, जिसके चलते सूबे के मुखिया ने ये फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पोर्टल का शुभारंभ करने के बाद जिलों के प्रवासी श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है. जिसने सभी प्रवासी मजदूरों का सर्वे पूरा कर लिया है. उन्होंने 7 दिन में इस कार्य को पूरा करने के लिए श्रम विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा सहित विभागीय अमले को बधाई दी है.

भोपाल। लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासी मजदूरों की क्षमता के अनुसार काम दिलाने के लिए राज्य सरकार ने रोजगार सेतू पोर्टल शुरू किया है, पोर्टल के माध्यम से पहले दिन 79 कुशल मजदूरों को रोजगार मिला है. प्रवासी मजदूरों को उनकी कुशलता एवं दक्षता के अनुसार कार्य दिलाने के लिए रोजगार सेतु पोर्टल प्रारंभ किया गया है, जिसमें सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीयन कराया गया है.

रोजगार सेतु पोर्टल का शुभारंभ

पोर्टल का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पोर्टल पर 7 लाख 30 हजार प्रवासी श्रमिकों और 5 लाख 79 हजार उनके परिवार के सदस्यों का पंजीयन किया गया है. इसी तरह पोर्टल पर 5 हजार 246 नियोक्ताओं का भी पंजीयन किया गया है. जोकि इन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे. कोराना महामारी के चलते लगातार इन मजदूरों के सामने आर्थिक संकट गहरा रहा था, जिसके चलते सूबे के मुखिया ने ये फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पोर्टल का शुभारंभ करने के बाद जिलों के प्रवासी श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है. जिसने सभी प्रवासी मजदूरों का सर्वे पूरा कर लिया है. उन्होंने 7 दिन में इस कार्य को पूरा करने के लिए श्रम विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा सहित विभागीय अमले को बधाई दी है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.