भोपाल। मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश और कई स्थानों पर आई बाढ़ की वजह से हालत बेहद खस्ता हो गई है. सड़कों को लेकर भोपाल और अन्य स्थानों पर विरोध जताया जा रहा है. खराब सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने निर्देश दिए हैं, कि 30 नवंबर तक सड़कों की मरम्मत कर ली जाए.
कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाईवे की हालत भी खराब है. जिनकी मरम्मत के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से राशि उपलब्ध कराने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
60 फीसदी ज्यादा बारिश से बनी स्थिति
दरअसल, मध्यप्रदेश में इस बार जबरदस्त बारिश हुई है. प्रदेश में करीब 60 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिससे प्रदेश के कई स्थानों पर बाढ़ के हालात भी पैदा हो गए. मामले में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि सरकार इसको लेकर गंभीर है और जल्द सड़कों की स्थिति को सुधार दी जाएगी.
एसआर मोहंती ने दिए सड़क की मरम्मत के निर्देश
मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने मंत्रालय में इसको लेकर एक बैठक आयोजित की थी. जिसमें उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत 30 नवंबर तक करने के निर्देश दिए थे. मुख्य सचिव ने कहा है कि सड़कों की मरम्मत का कार्य 20 सितंबर से शुरू कर लिया जाए और जरूरी प्रक्रियाओं की तैयारी जल्द शुरू हो.
मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा
मुख्य सचिव ने कहा है कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के कार्य की शुरुआत और निर्धारित तिथि तक पूर्णता को सुनिश्चित करने के लिए समय- समय पर औचक निरीक्षण किए जाएंगे. जिसकी समीक्षा मुख्य सचिव खुद करेंगे.