भोपाल। मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा ने भव्य रोड शो निकाला. इसमें भारी संख्या में साधु-संत शामिल हुए. सभी साधु-संत कांग्रेस और भगवा झंडे के साथ रोड शो में नजर आए.
बताया जा रहा है कि 13 अखाड़ों के संत इस रोड शो में शामिल हुए हैं. यह रोड शो पुराने भोपाल के मुख्य स्थानों से निकाला गया है, जो सोमबारा, पीरगेट, घोडानक्कास से होते हुए नादरा बस स्टैंड पर सम्पन्न हुआ. कम्प्यूटर बाबा के रोड शो की शुरुआत पूजा-पाठ के साथ की गई. इस भव्य रोड शो के जरिए करीब 3 किलोमीटर तक कांग्रेस और भगवा रंग के झंडे दिखे.