ETV Bharat / state

Third Wave की ओर इशारा कर रहे कोरोना के बढ़ते मामले, सीएम बोले- वायरस अभी है, सावधानी बरतें

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है.

cm shivraj singh chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 4:51 PM IST

भोपाल। पिछले दिनों कोरोना के केसों में कमी आयी थी, लेकिन फिर से कोरोना के केसों की संख्या बढ़ने लगी है. रविवार को भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी में नीम का पौधा लगाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिता जताई. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश ही नहीं दुनिया भर में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. यह चिंता का विषय है.

  • दुनिया के अनेक देशों में #COVID19 के मामले बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है। हमारे देश के विभिन्न राज्यों के कई जिलों में पॉजिटिविटी दर 10% से कम नहीं है। इसका मतलब साफ है कि वायरस अभी है, प्रदेशवासियों से अपील है कि वे सावधानी का पालन करें और मास्क लगाना न भूलें। #MPFightsCorona pic.twitter.com/j1glDrJuFj

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10 % से कम नहीं हुआ पॉजिटिविटी रेट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी दूसरी लहर से हम उभर नहीं सके हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं. देश के विभिन्न राज्यों की पॉजिटिविटी दर अभी 10% से कम नहीं है. इससे साफ है कि वायरस अभी गया नहीं है, अभी भी कोरोना का संकट है. ऐसे में अलर्ट होने की जरूरत है.

दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में बढ़ रहे मामले
इंग्लैंड का हवाला देते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वहां आज 55000 से ज्यादा केस आए हैं. यह स्थिति तब है जबकि, वहां तीन महीना का संपूर्ण लॉकडाउन रहा. कोरोना के संकट से पूरी दूनिया जूझ रही है. उन्होंने कहा कि दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में नए केस सामने आ रहे हैं और इनकी संख्या भी बढ़ रही है.

एक हफ्ते में दो बार दिल्ली में शिवराज की 'हाजिरी' पर कांग्रेस का सवाल- क्या खतरे में है 'राज'

प्रदेश वासियों से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि वायरस से बचने के लिए सावधानियां लगातार बरतें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि शनिवार को हुए 78000 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिनमें 18 संक्रमित मिले.

भोपाल। पिछले दिनों कोरोना के केसों में कमी आयी थी, लेकिन फिर से कोरोना के केसों की संख्या बढ़ने लगी है. रविवार को भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी में नीम का पौधा लगाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिता जताई. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश ही नहीं दुनिया भर में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. यह चिंता का विषय है.

  • दुनिया के अनेक देशों में #COVID19 के मामले बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है। हमारे देश के विभिन्न राज्यों के कई जिलों में पॉजिटिविटी दर 10% से कम नहीं है। इसका मतलब साफ है कि वायरस अभी है, प्रदेशवासियों से अपील है कि वे सावधानी का पालन करें और मास्क लगाना न भूलें। #MPFightsCorona pic.twitter.com/j1glDrJuFj

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10 % से कम नहीं हुआ पॉजिटिविटी रेट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी दूसरी लहर से हम उभर नहीं सके हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं. देश के विभिन्न राज्यों की पॉजिटिविटी दर अभी 10% से कम नहीं है. इससे साफ है कि वायरस अभी गया नहीं है, अभी भी कोरोना का संकट है. ऐसे में अलर्ट होने की जरूरत है.

दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में बढ़ रहे मामले
इंग्लैंड का हवाला देते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वहां आज 55000 से ज्यादा केस आए हैं. यह स्थिति तब है जबकि, वहां तीन महीना का संपूर्ण लॉकडाउन रहा. कोरोना के संकट से पूरी दूनिया जूझ रही है. उन्होंने कहा कि दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में नए केस सामने आ रहे हैं और इनकी संख्या भी बढ़ रही है.

एक हफ्ते में दो बार दिल्ली में शिवराज की 'हाजिरी' पर कांग्रेस का सवाल- क्या खतरे में है 'राज'

प्रदेश वासियों से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि वायरस से बचने के लिए सावधानियां लगातार बरतें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि शनिवार को हुए 78000 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिनमें 18 संक्रमित मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.