ETV Bharat / state

दिग्विजय- सिंधिया पर कमलनाथ के मंत्री का तंजः लाइमलाइट में बने रहने के लिए होती है बयानबाजी - Rhetoric Necessary

कमलनाथ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसान कर्जा माफी पर सवाल उठाया था, वहीं दिग्विजय सिंह के सलाह पर सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि लाइमलाइट में बने रहने के लिए बयानबाजी जरुरी, वरना लोग भूल जाते हैं.

लाइमलाइट में बने रहने के लिए होती है बयानबाजीः सज्जन सिंह
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 3:45 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ की सरकार इन दिनों अपनी ही पार्टी के नेताओं से परेशान है. दरअसल पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां किसान कर्ज माफी पर सवाल खड़े कर दिए, तो वही दिग्विजय सिंह ने सड़कों पर बैठने वाली गायों की फोटो शेयर कर सीएम कमलनाथ से उन्हें अभ्यारण भेजने की सलाह दे डाली. इन नेताओं के बयान से जनमानस में यह संदेश जा रहा है कि कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

लाइमलाइट में बने रहने के लिए होती है बयानबाजीः सज्जन सिंह

सीएम कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया और दिग्विजय सिंह को नसीहत दी है कि, कुछ भी बयान देने से पहले बंद कमरे में बैठकर अपने मुखिया से चर्चा कर लेनी चाहिए, तो इस तरह की विसंगति नहीं होंगी. वहीं उन्होंने कहा कि राजनीति में लाइमलाइट में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी होती रहती है, क्योंकि अगर कोई बयान नहीं दे तो लगता है कि लोग भूल गए हैं.

कमलनाथ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जहां तक सिंधिया जी का सवाल है, तो कई चीजें उन्हें पता नहीं चल पाई हैं. हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा था कि हर किसान का कर्जा माफ होगा. हमने 20 लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया है, जिसकी सूची उन तक पहुंच गई है, उसके बाद साढ़े 12 लाख किसानों की सूची तैयार की गई है, जिनका भी कर्जा माफ हो जाएगा. बचे हुए सात- आठ लाख किसानों की सूची तीसरी सूची होगी.

सज्जन सिंह ने कहा कि सिंधिया जी लंबे समय से बाहर हैं, तो उन्हें सूचियों की जानकारी नहीं मिली होगी. एक साथ बैठकर मुखिया से चर्चा करने पर विचारों के आदान- प्रदान में विसंगतियां पैदा नहीं होगी. वहीं दिग्विजय के बारे में कहा कि जिस दिन कमलनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी, उसी दिन उन्होंने किसानों का कर्जा माफी कर दिया था, वृद्धा पेंशन बढ़ाए जाने और हर पंचायत में गौशाला खुलवाए जाने वाले फैसले की फाइल पर दस्तखत किए थे.

भोपाल। सीएम कमलनाथ की सरकार इन दिनों अपनी ही पार्टी के नेताओं से परेशान है. दरअसल पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां किसान कर्ज माफी पर सवाल खड़े कर दिए, तो वही दिग्विजय सिंह ने सड़कों पर बैठने वाली गायों की फोटो शेयर कर सीएम कमलनाथ से उन्हें अभ्यारण भेजने की सलाह दे डाली. इन नेताओं के बयान से जनमानस में यह संदेश जा रहा है कि कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

लाइमलाइट में बने रहने के लिए होती है बयानबाजीः सज्जन सिंह

सीएम कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया और दिग्विजय सिंह को नसीहत दी है कि, कुछ भी बयान देने से पहले बंद कमरे में बैठकर अपने मुखिया से चर्चा कर लेनी चाहिए, तो इस तरह की विसंगति नहीं होंगी. वहीं उन्होंने कहा कि राजनीति में लाइमलाइट में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी होती रहती है, क्योंकि अगर कोई बयान नहीं दे तो लगता है कि लोग भूल गए हैं.

कमलनाथ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जहां तक सिंधिया जी का सवाल है, तो कई चीजें उन्हें पता नहीं चल पाई हैं. हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा था कि हर किसान का कर्जा माफ होगा. हमने 20 लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया है, जिसकी सूची उन तक पहुंच गई है, उसके बाद साढ़े 12 लाख किसानों की सूची तैयार की गई है, जिनका भी कर्जा माफ हो जाएगा. बचे हुए सात- आठ लाख किसानों की सूची तीसरी सूची होगी.

सज्जन सिंह ने कहा कि सिंधिया जी लंबे समय से बाहर हैं, तो उन्हें सूचियों की जानकारी नहीं मिली होगी. एक साथ बैठकर मुखिया से चर्चा करने पर विचारों के आदान- प्रदान में विसंगतियां पैदा नहीं होगी. वहीं दिग्विजय के बारे में कहा कि जिस दिन कमलनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी, उसी दिन उन्होंने किसानों का कर्जा माफी कर दिया था, वृद्धा पेंशन बढ़ाए जाने और हर पंचायत में गौशाला खुलवाए जाने वाले फैसले की फाइल पर दस्तखत किए थे.

Intro:भोपाल।मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार इन दिनों अपनी ही पार्टी के नेताओं से परेशान हैं। दरअसल पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां किसान कर्ज माफी पर सवाल खड़े कर दिए। तो वही दिग्विजय सिंह ने सड़कों पर बैठने वाली गायों की फोटो शेयर कर मुख्यमंत्री कमलनाथ से उन्हें अभ्यारण भेजने की सलाह दे डाली।इन नेताओं के बयान से जनमानस में यह संदेश गया कि कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को सफाई तो दे दी। लेकिन कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इन दोनों नेताओं को नसीहत दी है।उन्होंने कहा है कि नेताओं को कुछ भी बयान देने के पहले एक बंद कमरे में बैठकर अपनी मुखिया से चर्चा कर लेनी चाहिए, तो इस तरह की विसंगति नहीं होंगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा है की राजनीति में लाइमलाइट में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी होती हैं। क्योंकि अगर कोई चार-पांच दिन बयान ना दे, तो ऐसा लगता है कि लोग भूल गए हैं।


Body:कमलनाथ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जहां तक सिंधिया जी का सवाल है,तो कई चीजें उन्हें पता नहीं चल पाई। हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा था कि हर किसान का कर्जा माफ होगा। हमने 20 लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया। वह सूची तो उन तक पहुंच गई। उसके बाद साढ़े 12 लाख किसानों की सूची तैयार की गई है, उनका भी कर्जा माफ हो जाएगा। बचे हुए सात आठ लाख किसानों की सूची तीसरी सूची होगी।असल में सिंधिया जी लंबे समय से बाहर रहे हैं,तो सूचियों की जानकारी नहीं मिली होगी। दो-तीन बार विदेश भी जाना पड़ा। मैं समझता हूं कि हम एक दल के लोग जो दल का मुखिया है, उसके साथ बैठकर विचारों का आदान प्रदान कर सकते हैं।ऐसे में विसंगति पैदा नहीं होगी। वहीं दिग्विजय सिंह के बारे में यही कहता हूं कि जिस दिन कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उसी दिन उन्होंने किसान कर्ज माफी, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाए जाने और हर पंचायत में गौशाला खुली जाने वाली फैसले की फाइल पर दस्तखत किए थे। जब प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि कमलनाथ जी के विचार स्पष्ट है। तो मैं समझता हूं जब हम एक कमरे में बैठकर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पर चर्चा कर सकते हैं। अन्य विषयों पर भी हम बात कर सकते हैं। वैसे विषयों पर भी बंद कमरे में बैठकर चर्चा करने से समस्या हल होगी।


Conclusion:वही सज्जन सिंह वर्मा ने पहले बयान बाजी और फिर सफाई को लेकर कहा कि राजनीति में सबसे बड़ा मापदंड कह लो या कसौटी कह लो। कि थोड़ा चहल-पहल में बना रहना चाहिए। लाइमलाइट में बने रहना चाहिए। 4-6 दिन तक कोई बयान नहीं आए तो आदमी भूल जाता है। आदमी की स्मृति ताजा रहे, इसलिए राजनीति में कुछ चीजें करना पड़ती हैं। बाकी सब ठीक है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.