भोपाल| भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में बनाए जा रहे आईटी पार्क की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस समीक्षा बैठक में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे. यहां उन्होंने आईटी पार्क का काम जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस काम में किसी भी तरह का गतिरोध नहीं आना चाहिए. उन्होंने आगाह किया कि आईटी पार्क में जिन संस्थानों को भूखंड आवंटित किए गए हैं, उन्हें गतिविधियां संचालित करने में सरकारी एजेंसियों की ओर से किसी भी तरह की समस्या या देरी जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
मंत्री पीसी शर्मा ने इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी पुणे के सहयोग से जलवायु परिवर्तन संबंधी अध्ययन के लिए प्रदेश में अत्याधुनिक संवेदनशील केंद्र स्थापित करने के सिलसिले में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रदेश में सिलिकॉन सिटी के मुताबिक सूचना-प्रौद्योगिकी के उत्कृष्ट केंद्र विकसित करने के लिए रोडमैप तैयार किए जाने की जरूरत बताई है.