ETV Bharat / state

सीएम ने की आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की तैयारियों की समीक्षा, 7 अगस्त से शुरू होगा वेबिनार

नीति आयोग के निर्देश पर आयोजित होने वाले आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संबंध में सीएम शिवराज सिंह ने समीक्षा बैठक की और आत्मनिर्भर वेबिनार पर अधिकारियों से चर्चा की.

Bhopal News
Bhopal News
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 2:09 PM IST

भोपाल। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए किए जा रहे प्रयासों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समीक्षा की. कोरोना संक्रमित होने की वजह से मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 अगस्त से शुरू होने जा रहे आत्मनिर्भर वेबिनार को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप की जानकारी आम लोगों को भी देंगे और उनसे सुझाव मंगाए जाएंगे.

बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए गठित टीम के सदस्य एसीएस मोहम्मद सुलेमान, आईसीपी केसरी, एसएन मिश्रा और राजेश राजौरा शामिल हुए. आत्मनिर्भर वेबिनार 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच आयोजित होगा. मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे. जिसमें देश के विभिन्न विषय विशेषज्ञ भारतीय प्रबंध संस्थान के प्रतिनिधि आर्थिक क्षेत्र के विद्वान भोपाल और इंदौर सहित राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारी और प्रदेश के मैदानी और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

आत्मनिर्भर वेबिनार की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए, इसके लिए आम लोगों से भी सुझाव मांगे जाएंगे और व्यावहारिक सुझावों का पालन किया जाएगा. साथ ही प्रदेश की वित्त व्यवस्था के बारे में भी विचार किया जाएगा. इससे युवा वर्ग को जोड़ा जाए, उम्मीद है कि ये वेबिनार मील का पत्थर साबित होगा. ये वेबिनार नीति आयोग के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है और चर्चा के बिंदु तैयार कर लिए गए हैं, इसमें लोक सेवा प्रबंधन को भी जोड़ा जाएगा.

भोपाल। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए किए जा रहे प्रयासों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समीक्षा की. कोरोना संक्रमित होने की वजह से मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 अगस्त से शुरू होने जा रहे आत्मनिर्भर वेबिनार को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप की जानकारी आम लोगों को भी देंगे और उनसे सुझाव मंगाए जाएंगे.

बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए गठित टीम के सदस्य एसीएस मोहम्मद सुलेमान, आईसीपी केसरी, एसएन मिश्रा और राजेश राजौरा शामिल हुए. आत्मनिर्भर वेबिनार 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच आयोजित होगा. मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे. जिसमें देश के विभिन्न विषय विशेषज्ञ भारतीय प्रबंध संस्थान के प्रतिनिधि आर्थिक क्षेत्र के विद्वान भोपाल और इंदौर सहित राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारी और प्रदेश के मैदानी और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

आत्मनिर्भर वेबिनार की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए, इसके लिए आम लोगों से भी सुझाव मांगे जाएंगे और व्यावहारिक सुझावों का पालन किया जाएगा. साथ ही प्रदेश की वित्त व्यवस्था के बारे में भी विचार किया जाएगा. इससे युवा वर्ग को जोड़ा जाए, उम्मीद है कि ये वेबिनार मील का पत्थर साबित होगा. ये वेबिनार नीति आयोग के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है और चर्चा के बिंदु तैयार कर लिए गए हैं, इसमें लोक सेवा प्रबंधन को भी जोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.