भोपाल। जम्मू-कश्मीर में करीब 20 सालों तक तैनात रहे रिटायर्ड मेजर जनरल एस आर सिन्हो ने संविधान के अनुछेद 370 में बदलाव के फैसले को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. इस फैसले को स्थानीय लोग भी आने वाले कुछ समय में स्वीकार करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन सालों में पंजाब जैसी शांति जम्मू-कश्मीर में भी दिखाई देगी.
रिटायर्ड मेजर जनरल एसआर सिन्हो ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले का भले ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा अभी विरोध किया जा रहा हो लेकिन, इस फैसले से देश की जनता खुश है. इस निर्णय का विरोध करने वाले भी कुछ दिनों में सिमट जाएंगे उन्होंने कहा कि आतंकवाद से जूझने वाले पंजाब में अमन चैन और खुशहाली आई है, सरकार के इस फैसले से आने वाले समय में जम्मू कश्मीर में भी शांति स्थापित होगी.
उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से उन लोगों की मुहिम पर भी ताला लग गया है, जो जम्मू कश्मीर को देश का हिस्सा नहीं मानते थे. उन्होंने कहा की 'मैंने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में करीब 20 साल बिताएं हैं, सरकार के इस फैसले का देश की अखंडता पर बहुत सकारात्मक असर पड़ेगा.' लद्दाख को लेकर चीन की अपनी रणनीति रही है लेकिन, अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद चीन के हौसले भी लद्दाख को लेकर पस्त होंगे. साथ ही इस फैसले से पाकिस्तान की गलतफहमी भी दूर होगी कि वे जम्मू-कश्मीर को हथिया सकता है.